देश में आज यूपी के कुख्यात विकास दूबे के एनकाउंटर की खबरें चल रही है लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार से भी है. सुरक्षाबलों ने बगहा जिले में सुबह 05 बजे के करीब एक ज्वाइंट ऑपरेशन में जबर्दस्त कामयाबी हासिल की है. सुरक्षा बलों ने इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में 04 नक्सलियों को मार गिराया है. मारे गए नक्सलियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और संदिग्ध वस्तुओं को बरामद किया गया है. एसटीएफ को वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी.
सब जोनल कमांडर भी मारा गया
मारे गए चारों नक्सलियों की छानबीन की जा रही है. इनमें से एक बड़ा नाम जो सामने आया है, वो है इलाके का सब जोनल कमांडर विपुल का. विपुल को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, जो कि बड़ी कामयाबी है. ये ऑपरेशन पिछले 03 दिनों से बेहद गुप्त तरीके से चलाया जा रहा था. सुरक्षाबलों की गोपनियता बरतने की नीति रंग लाई और ऑपरेशन कामयाब भी हुआ.
एसटीएफ और एसएसबी का ऑपरेशन
वाल्मीकी टाइगर रिजर्व में एसटीएफ और एसएसबी ने सबसे पहले तो सर्व ऑपरेशन शुरु कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवाब में सुरक्षाबलों ने भी अपना असली रंग नक्सलियों को दिखाना शुरु कर दिया, जिसमें चार नक्सली मारे गए. इस ऑपरेशन में एक इंस्पेक्टर ऋतुराज को भी कलाई में गोली लगी है, हालांकि वो खतरे से बाहर हैं. नक्सलियों के पूरे टीम के खात्मे के लिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.