फ्रॉड कॉल से छुटकारा और बहुत कुछ, 1 नवंबर से ये बदलाव आपकी जेब पर भी डालेंगे असर
आने वाला हर नया महीना कई नए बदलाव को लेकर आता है. 1 november new rules हर नए महीने की शुरुआत के साथ हीं कई वित्तीय बदलाव होते हैं, जिन्हें आपको जानना बेहद हीं जरुरी है. क्योंकि ये आपकी जेब पर भी असर डाल सकते हैं. इन बदलावों में LPG गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी, क्रेडिट कार्ड और म्यूच्यूअल फण्ड आदि जैसे कई बदलाव हो सकते हैं. 1 नवम्बर की शुरुआत के साथ हीं किन चीजों में बदलाव हो रहे हैं, आज हम आपको इन्हीं बदलावों के बारे में बतायेंगे.
LPG गैस सिलिंडर की कीमत:
हर महीने की शुरुआत में हीं LPG गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव होता रहता है. हर महीने पेट्रोलियम कंपनीयां गैस सिलिंडर की नई कीमतें जारी करती हैं. पिछले कुछ महीनों से कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है. इस बार भी गैस सिलिंडर के दाम में बदलाव की संभावना है. ये बदलाव कमर्शियल और घरेलू गैस सिलिंडर किसी में भी हो सकते हैं. गैस सिलिंडर के अलावे CNG और PNG व ATF यानी एयर टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी बदलाव की सम्भावना होती है. आपको बता दें कि ATF हवाई ईंधन है, इसके दाम में बदलाव होने से हवाई–जहाज की यात्रा महंगी या सस्ती होती है.
TRAI के नियम: इस महीने की शुरुआत के साथ हीं TRAI के नए नियम भी लागू हो रहे हैं. टेलिकॉम कंपनियों को सरकार द्वारा मेसेज ट्रेसेब्लिटी लागू करने का निर्देश दिया गया है. इस निर्देश के तहत सभी टेलिकॉम कंपनियां को स्पैम नंबर ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है. इस नए नियम से यूजर्स तक स्पैम नंबर्स को पहुँचने से पहले हीं टेलिकॉम कंपनियां ब्लॉक कर देंगी. जिससे यूजर्स ठगी के शिकार नहीं हो पाएंगे.
SBI क्रेडिट कार्ड: अगर आप SBI क्रेडिट कार्डधारक हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इस नए महीने की शुरुआत के साथ हीं अन–सिक्योर्ड SBI कार्ड पर फाइनेंस चार्ज लगेंगे. ये फाइनेंस चार्ज 3.75 फीसदी लगने है. इसके अलावे अगर आप यूटिलिटी सर्विसेज पर 50 हजार से ज्यादा पेमेंट करते हैं, तो इस दौरान भी 1 फीसदी एक्स्ट्रा चार्जेस आपसे लिए जायेंगे.
म्यूच्यूअल फण्ड नियम: म्यूच्यूअल फण्ड में इनसाइडर ट्रेडिंग के नियमों को सेबी सख्त करने जा रहा है. जिसके तहत एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के फण्ड में नॉमिनी और उनके करीबी रिश्तेदारों की तरफ से किये गये 15 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन की जानकारी अनुपालन अधिकारी को देना अनिवार्य कर दिया गया है.
इसके अलावे यह महीना कई त्योहारों के साथ आ रहा है. त्योहारों को देखते हुए, इस महीने में कई दिन बैंक रहने वाले हैं. जिसमें दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, रविवार और गुरुनानक जयंती आदि शामिल है. तो नवम्बर में आपको बैंकिंग से जुड़े जरुरी काम है, तो उसे आप जितनी इन छुट्टियों को ध्यान में रख कर निपटा लें. जिससे बैंकिंग काम में किसी तरह की परेशानी न हो.