बिहार के इन 10 शहरों से जल्द विमान सेवा होगी शुरू

बिहार के लोगों के लिए केंद्र सरकार इस बार बजट में कई चीजें लेकर आई है. बिहार में एक एक तरफ कई एक्सप्रेसवे को मंजूरी मिली है, पर्यटन कॉरिडोर विकसित करने की तैयारी है, कई मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. तो वहीँ दूसरी तरफ राज्य के दस छोटे शहरों से विमान सेवा को भी शुरू करने की तैयारी है. वैसे तो बिहार में कई हवाई अड्डे हैं. लेकिन लम्बे समय से इस्तेमाल में नहीं आने के कारण ये सभी वीरान पड़ गये थे. लेकिन एक बार फिर से इनकी रौनक लौटने वाली है. क्योंकि बिहार में जल्द हीं दस शहरों को एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी और यहाँ से प्लेन उड़ान भर सकेंगे.

बिहार के दस शहरों में ये एयरपोर्ट महत्वकांक्षी योजना उड़ान 5.2 के तहत शुरू होंगे. बिहार के जिन दस शहरों में उड़ान सेवा शुरू होने वाली है, उसमें बिहार के वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा शामिल है. जल्द हीं बिहार के इन दस शहरों से उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. शुरुआत में इन शहरों से 20 सीटर विमान उड़ान भरेंगे. बिहार के जिन दस शहरों का चयन उड़ान सेवा के लिए हुआ है, उन शहरों में हवाई अड्डे के विकास और विस्तार के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के केंद्र सरकार ने निर्देश दिए हैं. बिहार सरकार भी जल्द हीं जमीन अधिग्रहण के काम में लग जाएगी और केंद्र सरकार को जमीन उपलब्ध करवाने की कोशिश करेगी.

इसके अलावे बिहार के और भी कई शहर हैं जिन्हें उड़ान योजना से जोड़ने की तैयारी है. नागर विमानन मंत्री केआर नायडू ने बताया कि इस योजना के तहत आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, भागलपुर, बिहार शरीफ, बिहटा, बक्सर, डेहरीऑनसोन, फारबिसगंज, हथुआ, जहानाबाद, जोगबनी, कटिहार, किशनगंज और मुंगेर शामिल है.

केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को जमीन उपलब्ध करवाने के अलावे सुरक्षा, अग्निशमन सेवाओं, मौसम सम्बन्धी सेवाओं और हवाई अड्डों के संचालन के लिए जरुरी इंतजाम करने को भी कहा है. आपको बता दें कि बिहार के लोग लागातार विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे. जदयू ने भी केंद्र सरकार के सामने अपनी ये मांगे रखी थी. या विशेष पैकेज देने की बात कही थी. हालाँकि विशेष राज्य का दर्जा न देकर, केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई है. जिसके तहत राज्य के दस शहरों में विमान सेवा शुरू करने की बात सामने आई. इससे बिहार के विकास में भी काफी मदद मिलेगी.

अभी बिहार में पटना, गया, बिहटा और दरभंगा में उड़ान सेवा दी जा रही हैं. दरभंगा से उड़ान सेवा कुछ साल पहले हीं शुरू हुई थी. यहाँ से मुंबई, दिल्ली और बेंगलोर जैसे शहरों के लिए लोगों को सेवाएँ उपलब्ध करवाई जाती हैं. बिहार में इन शहरों के अलावे और भी अन्य नए एयरपोर्ट की मांग लम्बे समय से थी. लोगों की मांग तो पूरी हो गई है. अब जल्द हीं आपके शहर से या आपके नजदीकी शहर में उड़ान सेवा और एयरपोर्ट चालू होने का सपना भी साकार होने वाला है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *