10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चे ध्यान दें, वर्ना आगे हो सकती है परेशानी
जो बच्चे नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं और अगले साल दसवीं में जाने वाले हैं, उनके लिए जरुरी खबर है. नौवीं में पढ़ रहे बच्चे साल 2026 में मैट्रिक की परीक्षा देंगे. 2026 में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले बच्चे अभी हीं अपनी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है. हालाँकि इस आवेदन के भुगतान के लिए अंतिम तारीख 18 अगस्त है. आपको बता दें कि पहले मैट्रिक की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 अगस्त थी.लेकिन बिहार बोर्ड ने इसे बढ़ा कर 21 अगस्त कर दिया है. जिन छात्रों ने 13 अगस्त तक अपनी दसवीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे लेट फी के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन आप 21 अगस्त तक कर सकते हैं, हालाँकि आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 18 अगस्त है. तो परीक्षार्थी इस बात को ध्यान में रखें.
यदि आप भी नौवीं के छात्र हैं और अगले साल दसवीं में प्रवेश लेकर मैट्रिक की परीक्षा देने वाले हैं तो दसवीं के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com है. रजिस्ट्रेशन के बाद आपके स्कूल डाटा से आपके द्वारा दी गई जानकारी का मिलान किया जायेगा. इसलिए रजिस्ट्रेशन या किसी तरह के आवेदन के दौरान सटीक और सहीं जानकारी भरें. वर्ना आगे चल कर आपको इसके लिए परेशानी हो सकती है. सभी बच्चों को सलाह दी जाती है कि रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख से पहले परीक्षा का रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है. बिहार बोर्ड ने भी बच्चों से रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही है. वर्ना आप परीक्षा से वंचित किये जा सकते हैं.
इस रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार बोर्ड के बच्चों को 450 रुपये शुल्क जमा करने होंगे. परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि कुछ स्कूलों की तरफ से जितने परीक्षार्थियों का शुल्क जमा हुआ है, उनके परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में बोर्ड ने अपनी तरफ से भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी बच्चे का शुल्क जमा है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा गया है, तो उसका आवेदन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जायेगा.
इसके अलावे बिहार बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया गया है. तो जिन भी अभ्यर्थियों ने आगामी मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा. डमी रजिस्ट्रेशन में अपना नाम, माता–पिता का नाम, जेंडर, विषय और जन्म तिथि ध्यान से देख लें. यदि इसमें किसी तरह की कोई भी गलती है तो आप उसमें सुधार कर लें. नहीं तो आगे परेशानी ह ओ सकती है. अभ्यर्थियों डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार के लिए अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से सम्पर्क कर सकते हैं.
यदि आप भी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो हमें कमेंट में लिखकर जरुर बताएं.