रेलवे ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
रेलवे रिक्रुटमेंट सेल यानी RRC उत्तर रेलवे की तरफ से ट्रेड अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती कुल 4096 पदों के लिए है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू है. वहीँ आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://rrcnr.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के रूप में आपसे 100 रुपये लिए जायेंगे. हालाँकि SC,ST और महिला उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क नहीं देने होंगे.
शैक्षणिक योग्यता:
यदि इस भर्ती के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जरुरी है कि उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ दसवीं बारहवीं पास किया हो. साथ हीं आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो.
आयु सीमा:
इस भर्ती के लिए यदि उम्मीदवारों के आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए. हालाँकि आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में रेलवे के नियम के मुताबिक छूट दी जाएगी. ध्यान रखें उम्मीदवारों के आयु की गणना 16 सितम्बर 2024 से की जाएगी. इस तारीख तक जरुरी है कि आपकी आयु कम से कम 15 वर्ष हो.
उम्मीदवारों का चयन आवेदन की स्क्रीनिंग और स्क्रूटनी के माध्यम से होगा. फिर चयनित हुए उम्मीदवारों की सैलरी रेलवे अप्रेंटिस नियमों के मुताबिक मिलेगी. चलिए अब जानते हैं इस भर्ती के लिए किन जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी. तो आवेदन के दौरान आपके पास आधार कार्ड, दसवीं की मार्कशीट, बारहवीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की मार्कशीट (यदि हो तो), जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चाहिए होंगे.
चलिए अब जानते हैं इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं. तो आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हमारे द्वारा बताये गये ऑफिसियल वेबसाइट rrcnr.org पर जाना होगा. इसके होम पेज पर आपको भर्ती से सम्बंधित ऑनलाइन लिंक मिल जायेंगे. यहाँ क्लिक करने के बाद ऑनलाइन अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करें. आगे आवेदन फॉर्म में मांगी जा रही सभी जानकारियों को भरें. फिर सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें. आवेदन शुल्क का भुगतान कर के फॉर्म को सबमिट कर दें. फिर इसका एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख लें. क्योंकि यह आपको भविष्य में काम आ सकता है.
ध्यान रखें आवेदन करने से पहले इस भर्ती से सम्बंधित सटीक और अधिक जानकारी के लिए आप इसके अधिसूचना को जरुर पढ़ें. इसका लिंक भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा. जिसे हमने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में भी दे रखा है.
आवेदन लिंक
अधिसूचना