क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे रोचक प्रारूप T20 क्रिकेट है। इस प्रारूप में बल्लेबाज जमकर रन बटोरे हैं। सभी टीम आगामी टी-20 विश्व कप की तैयारी में जुट गई हैं। आज हम T20 क्रिकेट में आपको बिना विकेट दबाए लक्ष्य का पीछा करने वाली 5 टीमों के बारे में बताएंगे।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ – 2016 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला हैमिल्टन में खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 169 रन का लक्ष्य न्यूजीलैंड को दिया जिसे न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए ही पीछा कर लिया। न्यूजीलैंड ने मात्र 17.4 ओवर में 10 विकेट से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ – 2021 t20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार भारतीय टीम को ना सिर्फ विश्व कप में मात दी बल्कि 10 विकेट से जीत भी दर्ज की। पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्य को बिना विकेट खोए ही आसानी से पीछा कर लिया और शर्मनाक हार भारत को दी।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ – वेलिंगटन में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 2013 में T20 मैच के दौरान इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इंग्लैंड को न्यूजीलैंड की टीम ने 140 रन का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड की टीम ने बिना विकेट खोए ही पूरा कर लिया।
दक्षिण अफ्रीका ने 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ – 2007 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 मैच का आयोजन हुआ था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 129 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने इस छोटे से लक्ष्य का पीछा मात्र 11.3 ओवर में कर जीत दर्ज कर ली।यह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था जब कोई टीम बिना विकेट खोए 10 विकेट से जीत गई।
2011 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ – T20 क्रिकेट के इतिहास में तो विश्व कप T20 वेस्टइंडीज 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केंस्टन ओवल मैदान पर मात्र 125 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी जिसके जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य का पीछा कर लिया।