बिहार समेत देश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे दौर में एक बार फिर से पटना नगर निगम के 8 हजार कर्मी आज से हड़ताल पर है. आपको बता दें कि पटना में सफाई, फॉगिंग और सेनेटाइजेशन का काम आज से ठप हो जाएगा. क्योंकि आज से कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि निगम के तीन कर्मचारी संघों ने मिलकर पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति ने बुधवार को ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद निगम के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी संघ ने भी समर्थन देने का फैसला कर लिया है. इसके बाद से यह साफ हो गया कि पटना नगर निगम का काम पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा.
हड़ताल की घोषणा के बाद भी निगम की ओर से निजी कर्मियों के द्वारा सेनिटेशन और फॉगिंग अभियान चलाने का दावा किया जा रहा है. इधर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि कामकाज पूरी तरह से ठप हो जाएगा. सफाई कि व्यवस्ता पूरी तरह से ठप होजाएगी. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान जब निगम के कर्मचारियों ने हड़ताल किया था तब भी इसी तरह से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया था. एक बार फिर आज से हड़ताल की घोषणा की गई है.