विवि की गलती से 80 हजार छात्र दारोगा भर्ती के लिए आवेदन करने से हुए वंचित, छात्रों के समर्थन में उतरे पप्पू यादव

0
1233

मधेपुरा स्थित बीएन मंडल विश्वविद्यालय के गलती के कारण 80 हजार से अधिक विद्यार्थी दारोगा भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, बीएनएमयू द्वारा डिग्री पार्ट थ्री की परीक्षा मई महीने में आयोजित की गई थी।

परीक्षा के 3 महीने बाद 17 अगस्त 2019 को वाणिज्य व विज्ञान संकाय का रिजल्ट जारी किया। जबकि कला संकाय रिजल्ट अभी भी जारी नहीं किया गया है। समय पर परीक्षाफल प्रकाशित नहीं होनेे केे कारण स्नातक (सत्र 2015-18) के छात्र फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं।

1 अगस्त 2019 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्र ही भर सकते हैं फॉर्म :

आपको बता दें कि BPSSC ने दरोगा भर्ती के लिए 1 अगस्त 2019 या उससे पहले स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को ही फॉर्म भरने की अनुमति दे रहे हैं। वहीं बीएनएमयू ने 15 अगस्त के बाद स्नातक का रिजल्ट जारी किया। राजभवन द्वारा सत्र नियमितीकरण को लेकर लगातार सभी विश्वविद्यालयों को सख्त निर्देश दिया जा रहा है। बावजूद इसके अभी तक बीएनएमयू प्रशासन सत्र नियमित नहीं कर पाई है।

भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है 25 सितंबर :

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने 2,446 पदों पर बहाली के लिए आवेदन की तिथि 22 अगस्त से 25 सितंबर तक तय की है। पूर्व में आयोग ने विज्ञापन के माध्यम से कहा था कि अभ्यर्थी का 1 जनवरी, 2019 अथवा इसके पहले किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विज्ञापन जारी होने के बाद बड़ी संख्या में छात्रों की मांग के बाद आयोग ने इसमें बदलाव करते हुए 1 अगस्त, 2019 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को भी आवेदन करने का मौका दिया गया है।

आवेदन करने से वंचित छात्र के समर्थन में आए पप्पू यादव :

अब दारोगा बहाली प्रक्रिया को लेकर विवाद बढ़नेे लगा है। मधेपुुुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद ने इसको लेकर सरकार व BNMU के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जाप छात्र प्रदेश महासचिव पुनपुन यादव ने कहा है कि बिहार सरकार और BNMU प्रशासन छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। एक गहरी साजिश के तहत दारोगा बहाली से बीएनएमयू के छात्रों को बाहर रखा जा रहा है।

इसको लेकर बहाली जाप सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने जा रही है। छात्रों के साथ जाप सुप्रीमो पप्पू यादव 30 अगस्त को बीएनएमयू का घेराव करेंगे। जाप छात्र प्रदेश महासचिव ने आरोप लगाते हुए कहा कि दारोगा बहाली की प्रक्रिया में साजिश की गई है। प्रक्रिया कुछ इस तरह रखी गई है, जिससे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण छात्र फॉर्म नहीं भर सकते हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

डॉ. अवध किशोर राय, कुलपति बीएनएमयू मधेपुरा

इस मामले में कुलपति डॉ. अवध किशोर राय ने कहा कि विवि की ओर से BPSSC को पत्र भेजकर आवेदन के लिए कट ऑफ डेट 15 सितंबर तक करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि दारोगा भर्ती के बारे में अगर विवि को पहले से जानकारी होती तो समय पर रिजल्ट प्रकाशित करने का प्रयास किया जाता। परीक्षा आयोजन में पूर्णिया विवि के असहयोगात्मक रवैया की वजह से डिग्री पार्ट थ्री के परीक्षा परिणाम जारी करने में विलंब हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here