8वीं पास उम्मीदवार के लिए निकली भर्ती, 53 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में चपरासी के पदों पर भर्ती निकाली है. यह भर्ती कुल 300 पदों के लिए है. आवेदन प्रक्रिया शुरू है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 सितम्बर है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://highcourtchd.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये देने होंगे. हालाँकि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के SC/ST/BC उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में केवल 600 रुपये हीं लगेंगे.

इस भर्ती के लिए यदि शैक्षणिक योग्यता की बात करें. तो जरुरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 8वीं पास किया हो और अधिकतम 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की हो. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है.

चंडीगढ़ में चपरासी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो लेवल में होगा. पहला लिखित परीक्षा और दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर. जो उम्मीदवार दोनों हीं लेवल को पार कर जाएंगे, उनका चयन इस पद के लिए किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को वेतन के रूप में 16,900 रुपये से लेकर 53,500 रुपये हर महीने दिए जायेंगे.

अब आप इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं, चलिए अब इस प्रक्रिया को देखते हैं. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जिसकी चर्चा हम पहले भी कर चुके हैं. इसका लिंक आपको हमारे स्क्रीन पर भी दिख रहा होगा, साथ हीं आप हमारे डिस्क्रिप्शन बॉक्स के जरिये भी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहाँ आने के बाद आप अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करेंगे. मांगी जा रही जरुरी डिटेल्स को दर्ज करेंगे. फिर सबमिट एंड प्रोसीड तो एप्लिकेंट लॉग इन पर क्लिक करेंगे. खुद को रजिस्टर्ड करने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें. उसके बाद जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर के सेव एंड प्रोसीड पर क्लिक कर दें. फिर फीस का भुगतान करें और अपना फॉर्म सबमिट कर दें. इस भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद इसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें. ध्यान रखें यह आपके भविष्य में काम आ सकता है.

इस भर्ती के लिए यदि आप आवेदन करने जा रहे हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट और अधिसूचना को जरुर देखें. ताकि आपको इससे सम्बंधित सटीक और अधिक जानकारी मिल सके. इस भर्ती के अधिसूचना लिंक और आवेदन लिंक दोनों को हीं हमने अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दिया है.

APPLY link

https://www.highcourtchd.gov.in/

notification link

https://highcourtchd.gov.in/sub_pages/left_menu/recruitments/staff/openings_pdf/Advrt_peon_25082024_867a5.pdf

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *