घर बैठे ऐसे आधार को करें लॉक, कोई भी आपके आधार का नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल

आज के समय में आधार कार्ड हमारे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन चूका है. इसके बिना हमारे कई काम अधूरे हैं. आधार कार्ड के नहीं रहने पर हम कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. न हीं किसी तरह के सरकारी या गैर सरकारी काम को पूरा कर पाएंगे. कई निजी संस्थान भी आपके पहचान के लिए आधार कार्ड की मांग करती है. देश में आधार कार्ड लोगों के पहचान पत्र के रूप में काम आता है. इसके जरिये लोगों की कई निजी जानकारी मिलती है. इसलिए जरुरी है कि आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखें. आधार कार्ड यदि गलत हाथों में गया तो कोई इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है. आप चाहते हैं कि आपका आधार कार्ड किसी गलत हाथों में न जा पाए तो आप इसे लॉक कर सकते हैं. कई बार आधार कार्ड के खो जाने पर भी सबसे पहले अपने आधार को लॉक करना जरुरी है. आधार को लॉक करने की सुविधा हमें UIDAI देता है. तो घर बैठे कैसे इसे लॉक करना है आज हम आपको इसके बारे में बतायेंगे.

आधार कार्ड को लॉक रखने से आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी. कोई किसी तरह की साइबर घटनाओं को अंजाम नहीं दे सकता है. क्योंकि जब आधार कार्ड लॉक रहेगा तो कोई भी आपके आधार के डाटा को एक्सेस नहीं कर सकेगा. जब आप अपने आधार को एक्सेस करना चाहेंगे तब आप इसे अनलॉक कर के कर सकेंगे.

अपने आधार को लॉक करने के लिए के लिए अबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा. यहाँ आपको माय आधार का ऑप्शन दिखेगा. इसे सेलेक्ट कर लें. फिर यहाँ आधार सर्विसेज पर क्लिक करें. फिर आपको लॉक या अनलॉक बॉयोमीट्रिक्स को सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद यहाँ 12 अंक का आधार नंबर दर्ज कर लें. उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें. फिर सेंड otp पर क्लिक करना होगा. यहाँ क्लिक करते हीं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा. फिर रिक्वेस्ट को सबमिट कर दें. ऐसा करने के बाद आपका आधार कार्ड लॉक हो जायेगा. फिर कोई भी आपके आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी या डाटा को एक्सेस नहीं कर सकेगा. यदि आपको अपने आधार की जरूरत है, तो इसी प्रोसेस से आप इसे अनलॉक भी कर सकते हैं.

इसके अलावे आप SMS के जरिये भी अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको अपने आधार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 परGETOTP और आधार का आखिरी चार नंबर लिख कर भेजें. उदहारण के लिए यदि आपका आधार नंबर 1234 5678 4321 है तो आप 1947 पर SMS में जाकर GETOTP4321 टाइप कर के भेजेंगे. ऐसा करते हीं आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिसीव होगा. फिर 1947 पर LOCKUID आधार के आखिरी चार नंबर और OTP साथ में लिख कर भेजें. आपके आधार का आखिरी चार नंबर 4321 है और OTP 123456 आया है, तो आप 1947 नंबर पर LOCKUID4321 123456 लिख कर भेजेंगे. ऐसा करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त होगा. और इस तरह से आप अपने आधार को लॉक कर सकेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *