आधार कार्ड को लेकर बदला नियम! इन दो जगहों पर नहीं कर सकेंगे आधार एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल
हममें से अधिकतर लोगों के पास आज के समय में आधार कार्ड मौजूद होगा. भारत में आधार कार्ड का इस्तेमाल सबसे जरुरी दस्तावेज और पहचान पत्र के रूप में किया जाने लगा है. किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या किसी तरह के निजी काम हर जगह आधार कार्ड की खोज होती है. यदि हमारे पास आधार कार्ड न हो तो हमारे कई काम इसके बिना पूरे नहीं हो पाएंगे. साथ हीं हम देश में कई तरह की योजनाओं और अन्य सरकारी काम को इसके बिना नहीं कर सकेंगे. इसलिए आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरुरी दस्तावेजों में अपनी जगह बना चूका है.
लेकिन अभी आधार कार्ड को लेकर एक ऐसा नियम जारी हुआ है, जिसे आपको जानना बेहद हीं जरुरी है. इस नए नियम के तहत कुछ ऐसे भी काम हैं जहाँ आप अपने आधार कार्ड के एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अब ऐसा कौन सा काम है जहाँ आप आधार के एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इसे जानना भी बहुत हीं जरुरी है.
वैसे तो आधार कार्ड का अधिकतर समय इस्तेमाल सिम कार्ड लेने के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए, ई–केवाईसी के लिए, सब्सिडी लेने के लिए और कई तरह के सरकारी या गैर सरकारी कामों के लिए करते हैं. कई जगहों पर हम आधार कार्ड की जगह आधार कार्ड के एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल भी करते हैं. अगर आप आधार कार्ड की एनरोलमेंट आईडी के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि यह वहीँ आईडी है जब आपने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था और उस समय आपको इसके ट्रैकिंग के लिए आईडी दी गई थी.
तो इस आईडी का इस्तेमाल आप दो कामों के लिए नहीं कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले आता है पैन कार्ड. आप जब भी पैन कार्ड बनवाने जाते हैं तो उस वक्त आप एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसे बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड की हीं जरूरत पड़ेगी.
वहीँ दूसरी और सबसे जरुरी चीज है ITR फाइल करना. इस दौरान भी आप अपने आधार कार्ड के एनरोलमेंट आईडी का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अभी ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है. तो आखिरी तारीख से पहले आपको अपने ITR फाइल करने जरुरी होंगे. तो ऐसे में ध्यान रखें कि आप अपने आधार कार्ड का हीं इस्तेमाल करें. यहाँ आपके आधार कार्ड के एनरोलमेंट आईडी को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
आपको मालूम होगा कि आधार कार्ड पर जो 12 अंक अंकित होते हैं यह व्यक्तिगत पहचान संख्या है. आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल देश के किसी भी कोने में अपने पहचान पत्र और पता के प्रमाण के रूप में कर सकते हैं. आधार कार्ड के डेमोग्राफ़िक और बायोमेटिक के आधार पर देश के सभी व्यक्ति की विशिष्ट पहचान संभव हो पाती है. इसका इस्तेमाल पासपोर्ट जैसे जरुरी दस्तावेज बनाने के दौरान भी होता है.