बिहार में घायल व्यक्ति की मदद करें और पाएं हजारों का इनाम

Accident claim in bihar and 10 thousand as reward: आएदिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हीं जा रही हैं. कई लोग बस कुछ लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटना में अपनी जान गँवा देते हैं. सड़क हादसे के दौरान घायल व्यक्ति चीखतेचिल्लाते रह जाते हैं, लेकिन कई बार लोग झिझक और डर के कारण उनकी मदद नहीं कर पाते और ऐसी स्थिति में उनकी जान चली जाती है. यदि घायल व्यक्ति को उसी समय अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो उनकी जान को बचाया जा सकता है. लेकिन इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत पड़ेगी. इसलिए बिहार सरकार ऐसे हालात से निपटने के लिए और लोग घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए आगे आयें इसके लिए योजना चला रही है.

इस योजना के तहत घायल व्यक्ति को यदि कोई सहीं समय पर अस्पताल लेकर पहुँचता है तो बिहार सरकार की तरफ से उसे 10 हजार रुपये तक का इनाम दिया जायेगा. पहले भी ऐसे लोगों को प्रोत्साहन राशि दिए जाते थे. लेकिन प्रोत्साहन राशि 5 हजार रुपये थे. जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिए गये हैं. इस बारे में बिहार सरकार की तरफ से परिवहन मंत्री शीला मंडल ने भी जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल की मदद करने वाले को बिहार सरकार पांच हजार रुपये देती थी. लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है. बिहार सरकार अब घायल की मदद करने वालों को दस हजार रुपये देती. (Accident claim in bihar and 10 thousand as reward)

Accident claim in bihar and 10 thousand as reward

आगे परिवहन मंत्री ने कहा कि किसी भी घायल व्यक्ति के लिए पहला एक घटना गोल्डन पीरियड रहता है. इस समय में इनकी जांच बचाई जा सकती है. इसलिए घायल लोगों की मदद करने वाले लोगों को हमने पुरस्कृत करने का काम शुरू किया है. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें बड़ी संख्या में लोगों का अच्छा रेस्पोंस दिखा है. केंद्र सरकार ने भी बिहार सरकार के इस पहले को अडॉप्ट किया है. और घायलों की मदद करने वालों को पांच हजार रुपये दिए जा रहे हैं.(Accident claim in bihar and 10 thousand as reward)

मंत्री शीला मंडल ने बताया कि पहले लोग आगे नहीं आते थे. लेकिन हम लोगों ने जो पहल की है उसके कारण लोग मदद कर रहे हैं. उनसे कोई पूछताछ भी नहीं की जा रही है. लोगों की मदद करना मानवता है. कोई भी कहीं भी दुर्घटना की शिकार हो सकता है. परिवहन मंत्री ने आगे अपील करते हुए कहा कि अधिक संख्या में लोग अपनी भागीदारी दें. यदि कोई घटना होती है तो उसमें तुरंत मदद करें. आगे परिवहन मंत्री ने पूरी सख्ती के साथ कहा कि सड़क दुर्घटना मामले में आरोपियों को सख्त सजा दी जाती है. बिना परमिट के चलने वालों की यदि शिकायत आती है तो उन पर निश्चित तौर पर एक्शन लिया जायेगा. यदि किसी का परमिट फर्जी पाया जाता है तो उनका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जायेगा.(Accident claim in bihar and 10 thousand as reward)

Accident claim in bihar and 10 thousand as reward

पहले जब भी सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते थे. तो वहां खड़े लोग भी घायलों की मदद करने के लिए आगे नहीं आ पाते थे. क्योंकि उन्हें थाने का चक्कर, पुलिस के पूछताछ और न जाने कई चीजों का भय होता था. इन्हीं कुछ वजहों से लोग घायलों की मदद करने से बचने की कोशिश करते थे. ताकि बेवजह की परेशानी न झेलनी पड़े. लेकिन अब खुद ऐसे लोगों के लिए बिहार सरकार आगे आ रही है. ताकि लोग बिना किसी झिझक के घायलों की मदद कर सके. ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें इनाम राशि भी दिए जा रहे हैं. जो लोग घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल लेकर आते हैं. पुलिस परिवहन विभाग को उनकी रिपोर्ट भेजती है. जब पुलिस अपनी जांच में उनकी पुष्टि पूरी कर लेती है, उसके बाद परिवहन विभाग डीएम के जरिये घायल की मदद करने वाले व्यक्ति तक इनाम राशि पहुंचाती है. इस दौरान उस व्यक्ति को उसकी सराहना के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिए जाते हैं.(Accident claim in bihar and 10 thousand as reward)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *