सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट में शिफ्ट होने के बाद अदा शर्मा ने बताया अपना अनुभव
द केरला स्टोरी फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हैं. जिसकी वजह है, उनका उस फ्लैट में रहना जिसमे कभी सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे, और उसी फ्लैट में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डेडबॉडी मिली थी.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया को अलविदा कहे लगभग चार साल हो चुके हैं. लेकिन आज तक सुशांत की फैमिली, दोस्त, और उनके फैन्स अपने पसंदीदा कलाकार को खोने का दुःख नहीं भुला पाए हैं. सुशांत सिंह राजपूत का अचानक दुनिया को अलविदा कह देना उनके चाहने वालों के लिए एक बहुत बड़ा सदमा था. जिस सदमे से उनके फैन्स आज तक उबर नहीं पाए हैं.
सुशांत की अचानक हुई मौत को लेकर कई सवाल भी खड़े किये गए थे. तो वहीं, उनकी मौत के बाद सुशांत जिस अपार्टमेंट में रहते थे, उसे लेकर भी कई तरह की अफवाएं फैली. जिस वजह से कोई भी उस अपार्टमेंट में रहने को तैयार नहीं था. बॉलीवुड हंगामा के द्वारा रियल एस्टेट ब्रोकर मर्चेंट के हवाले से छापे गए एक रिपोर्ट के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत के उस फ्लैट के लिए कोई भी किरायेदार नहीं मिल रहा था, क्यूंकि, लोग वंहा रहना नहीं चाहते थे. जिस फ्लैट से सुशांत सिंह राजपूत की डेडबॉडी बरामद हुई थी, उसे लोग अशुभ और डरावना मानने लग गए थे. और ऐसे घर में रहने को कोई भी किरायेदार तैयार नहीं हो रहा था.
वहीं, करीब 4 साल बाद इस फ्लैट में साल 2024 के शुरुआत में ही द केरला स्टोरी की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा इस घर में रहने को पंहुची. वो इस घर में करीब चार महीने से रह रही है. वंही, हाल ही, में उन्होंने सुशांत सिंह के पुराने फ्लैट में रहने को लेकर खुलकर बात की है. इस दौरान उन्होंने घर की वाईब और उर्जा को लेकर भी बात की.
जब से अदा शर्मा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पुराने फ्लैट में शिफ्ट हुई है. तब से ही वह जंहा जाती थी, उनसे उस फ्लैट के बारें में जरूर पूछा जाता था. बीते दिन 12 अगस्त को अदा शर्मा, महेश भट्ट, अनुपम खेर, विक्रम भट्ट और ईशा देवोल के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंहुची थी, जंहा पत्रकारों द्वारा उनसे उनके नए घर के बारे में सवाल किया गया. वहीं इस दौरान अदा शर्मा ने बताया कि, उन्हें उस घर में बहुत पॉजिटिव एनर्जी महसूस होती है. घर की वयिब्स उन्हें बहुत अच्छी लगती है. इस दौरान उन्होंने बताया कि, उन्होंने इस फ्लैट को ख़रीदा नहीं है, बल्कि, 5 सालों के लिए रेंट पर लिया है. मजाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा, कि द केरला स्टोरी के 300 करोड़ मेरे नहीं थे, मैंने उस फ्लैट को ख़रीदा नहीं है, बल्कि रेंट पर लिया है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस फ्लैट का किराया अदा अपनी दादी के साथ मिलकर देती हैं. क्यूंकि, उनकी दादी ने उनसे जिद्द किया की चूँकि उस फ्लैट में वो भी रहती हैं, तो उसका किराया वो भी देंगी.
इसके साथ ही बता दें कि, अदा अपने घर में फर्नीचर रखना बिलकुल भी पसंद नहीं करती है. वंही, यही सवाल जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया, कि उन्होंने अपने नए फ्लैट में एक भी फर्नीचर क्यूँ नहीं रखा है तो, उन्होंने बताया कि उन्हें फर्नीचर पर बैठना बिलकुल भी पसंद नहीं है. उन्हें घर पर फर्श पर बैठना पसंद है,क्यूंकि, उन्हें यह आरामदायक लगता है. इसके अलवा उन्हें डांस करना पसंद है, जिसकी वजह से वो घर को खाली रखना पसंद करती है.
अदा ने इससे पहले बोम्बे टाइम्स से बातचीत में यह भी बताया था कि सुशांत के फ्लैट में रहने के लिए जाने से उन्हें कई लोगों ने माना किया था, मगर वो मन बना चुकी थी. उन्होंने कहा, था कि मैंने अपने मन की बात सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा, कि हॉरर मूवी 1920 से जब डेब्यू किया था, तब भी बहुत से लोगों ने उन्हें यह मूवी नहीं करने की सलाह दी थी, मगर उन्होंने किसी की नहीं सुनी और अपने मन की बात सुनी.
बता दें, कि जिस फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत रहा करते थे, वो मुम्बई के बांद्रा पश्चिम में कार्टर रोड पर मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट में है. यह आलिशान फ्लैट डुप्लेक्स 4 bhk है, जो समुन्द्र के किनारे 2500 वर्ग फीट में बना हुआ है. सुशांत ने इस फ्लैट को तीन साल के लिए किराए पर लिया था. जिसका वो हर महीने 4.51 लाख रुपये का किराया देते थे.