Amrit Bharat Trains: रेलवे ने जारी किये अमृत भारत ट्रेनों की लिस्ट, उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी
भारतीय रेलवे का तोहफ़ा
Amrit Bharat Trains: भारतीय रेलवे बोर्ड (Indian Railway Board) ने इस साल त्योहारों के सीजन में उत्तर बिहार को तोहफ़े के रूप में अमृत भारत ट्रेन (amrit bharat train) देने की योजना बनाई है. उत्तर भारत को पांच अमृत भारत ट्रेनें और मिलने वाली हैं. ये पांच अमृत भारत ट्रेनें मुज़फ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी के लिए चलाई जायेंगी. बता दें कि इनमें मुज़फ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी के लिए एक–एक ट्रेन चलाई जायेंगी जबकि दरभंगा के लिए दो नयी ट्रेनें चलेंगी. अमृत भारत ट्रेनों में सफ़र के दौरान यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी. साथ ही, उनके सफ़र को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने इन अमृत भारत ट्रेनों में आधुनिक सुविधाओं को भी शामिल किया है. त्योहारों के सीजन में इन ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से ख़ासतौर से उत्तर बिहार के लोगों को सुविधा होगी. भारतीय रेलवे बोर्ड ने इन ट्रेनों के सम्बंधित रेलवे ज़ोन से नियमित परिचालन का समय निर्धारित करने के लिए आदेश दिया है.
26 नयी अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी
भारतीय रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा का ख़याल करते हुए 26 और नयी अमृत भारत ट्रेनों को चलाने की मंज़ूरी दे दी है. सभी ट्रेनों में आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी. इन अमृत भारत ट्रेनों में कुल 22 कोच होंगे. इन कोच में 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान कोच होंगे तथा 8 सामान्य श्रेणी वाले कोच होंगे और गार्ड के लिए 2 डिब्बे होंगे. इन ट्रेनों में दिव्यांग यात्रियों के लिए भी अलग से विशेष इंतज़ाम किये जायेंगे. वैसे तो अमृत भारत की गिनती प्रीमियम ट्रेनों में की जाती है मगर इन ट्रेनों का किराया भी यात्रियों के लिए सस्ता होगा ताकि आम यात्री भी इन ट्रेनों में सफ़र का आनंद ले सकें. इन अमृत भारत ट्रेनों में ज़ीरो डिस्चार्ज एफआरपी मॉड्यूलर वाशरूम की सुविधा मिलेगी. इन ट्रेनों के नॉन–एसी कोचों में वन्दे भारत ट्रेनों की तरह ही आधुनिक टॉयलेट्स होंगे, जिससे यात्रियों का सफ़र अधिक आरामदायक होगा.
आधुनिक सेवाओं से लैस हैं ट्रेनें
आधुनिक सेवाओं से लैस इन अमृत भारत ट्रेनों में पुल व पुश तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकेगा. ट्रेनों के दोनों सिरों पर एक–एक लोकोमोटिव होंगे. इन ट्रेनों के इंजन 6,000 एचपी क्षमता वाले डब्ल्यूएपी-5 इंजन होंगे. ये ट्रेनें यात्रियों को बेहतर यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी. चूंकि, वन्दे भारत ट्रेनों के जैसी ही हाईस्पीड डिजाइन और आधुनिक सुविधाएं भी इन ट्रेनों में यात्रियों को मिलेंगी. इतना ही नहीं, यात्रियों को इन ट्रेनों में हल्के वज़न वाले फोल्डेबल स्नैक टेबल और साथ ही टॉयलेट्स में एयरोसोल आधारित अग्नि शमन प्रणाली की भी सुविधा उपलब्ध होगी. बता दें कि भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, ये अमृत भारत ट्रेनें मुज़फ्फरपुर से पुणे, दरभंगा से नयी दिल्ली/हिसार, समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल और बरौनी से उधना जो कि गुजरात में स्थित है, इनके बीच चलाई जायेंगी. रेलवे ज़ोन और मंडल ने इसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. इन ट्रेनों के रूट अभी तक तय नहीं किये गए हैं पर आशंका है कि दरभंगा से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली दोनों अमृत भारत ट्रेनें मुज़फ्फरपुर व गोरखपुर के रास्ते चलेंगी.