पिछले दिनों से बिहार की राजनीति में अनंत सिंह का नाम काफी सुर्ख़ियों में छाया हुआ है. बिहार के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र को लेकर अपना दावा ठोकने के बाद बाहुबली विधायक अनंत सिंह बिहार की राजनीति का सबसे चर्चित चेहरा बनते जा रहे है. मोकामा विधायक ने मुंगेर संसदीय सीट पर अपना उम्मीदवारी जताकर चर्चा का बाजार गरम कर दिया है.
लोजपा सांसद वीणा देवी के संसदीय क्षेत्र को लेकर जहाँ एनडीए ने जदयू नेता ललन सिंह को अपना उम्मीदवार लगभग मान लिया है, वहीं अब राजद भी इस सीट को लेकर विरोधियों को टक्कर देने की पूरी तैयारी में है. हालांकि अभी तक तो महागठबंधन में मुंगेर सीट किसके हिस्से में जायेगी इस बात पर संशय है, परन्तु चर्चा है कि राजद ने अपना उम्मीदवार रालोसपा के बागी सांसद अरुण कुमार को बनाने का मन बना लिया है.

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के आधार पर पिछले दिनों रालोसपा के बागी सांसद अरुण कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाक़ात भी की थी और जिसके बाद तेजस्वी ने उन्हें मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया है. हालांकि इस खबर की आधिकारिक रूप से अभी पुष्टि नही हो सकी है.
गौरतलब है कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुंगेर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए अपना दावा पेश कर चुके है.पिछले दिनों इस बात को लेकर भी कयास लगाये जा रहे थे अनंत सिंह राजद के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, परन्तु नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि अनंत सिंह बैड एलिमेंट है उन्हें पार्टी में शामिल करने का कोई ईरादा नही है.