बिहार में पुलिस बल और थाने पर हमले की लगातार खबरें आ रही है. इसी क्रम में भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के करनामेपुर ओपी क्षेत्र में एक अखबार बिक्रेता योगेंद्र ततवां की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो उठें और थाने पर धावा बोल दिया.
मालूम हो कि योगेंद्र ततवां के चचेरे भाई राजेंद्र ततवां की भी कुछ महीनों पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की. फायरिंग के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. थाने के पास खड़ी पुलिस जीप और कुछ दोपहिया वाहनों के भी फूंके जाने की खबर है.
ग्रामीणों ने पुलिस बल पर पथराव किया जिसमें थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हैं. इन्हें शाहपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.