आजकल देश में बाबाओं की बाढ़ आई हुई है. बाबाओं की बाढ़ के साथ साथ उनके कुकर्मों को पोल भी खुलती जा रही है. बलात्कारी बाबा के नाम से मशहूर हुए गुरमीत रामरहीम के सलाखों केे भीतर जाने के बाद अलवर, राजस्थान के फलाहारी बाबा भी यौन शोषण के मामले में फंसते जा रह हैं. एक नया मामला बिहार के सहरसा जिले से आया है.
घटना सहरसा जिले सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत स्थित मेहीं आश्रम की है.
सुबह के वक्त टहलते टहलते महिला मंदिर पहुंच गई. वहां वह जैसे हीं मंदिर में प्रणाम करने लगी वैसे हीं वहां मौजूद हरिमोहन बाबा अश्लील भाषा में बात करने लगें. उन्होंने महिलाओं के अंगों को लेकर कई कामुक कमेंट्स शुरु कर दिए. महिला ने उन्हें फटकार लगाते हुए जब बोला कि ये सब क्या बक रहे हैं आप, शर्म नहीं आती, तो बाबा ने कहा कि शर्म किस बात की, ये सब तो प्रकृति की रचना है. इतना कहते हीं बाबा ने महिला को जबरन अपनी ओर खींचते हुए उसके अंगों के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दिया और फिर अपने कमरे में ले जाकर महिला के साथ संबंध बनाने की कोशिश करने लगी.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि हरिमोहन बाबा ने अपने उपर लगे आरोपों से इंकार कर दिया है.