18 से शुरू होंगे बीबोस 10वीं तथा 12वीं के इम्तिहान, आधे घंटे पहले तक ही कर सकते हैं केंद्र में प्रवेश
18 सितम्बर से शुरू होंगे इम्तिहान
Bihar Board of Open Schooling and Examination: बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबोस) के उच्चतर माध्यमिक(12वीं) तथा प्रथम माध्यमिक(10वीं) के इम्तिहान के तारीख की घोषणा की जा चुकी है. 18 सितम्बर से यह इम्तिहान शुरू हो जायेंगे. 10वीं के इम्तिहान 18 सितम्बर से शुरू होकर 26 सितम्बर तक होंगे. वहीं, 12वीं के इम्तिहान 1 अक्टूबर तक होंगे. यह परीक्षा 2 पाली में होगी, पहली पाली व दूसरी पाली. पहली पाली का समय 9:30 से 12:45 तक है और दूसरी पाली का समय 2:00 से 5:15 तक निर्धारित किया गया है. दोनों पालियों में 15 मिनट का समय सवालों को पढ़ने व समझने हेतु दिया जाएगा. दिनांक 11 से 13 सितम्बर तक प्रायोगिक(experimental) परीक्षाएं होंगी.
प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय
12 से 14 सितम्बर तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र के दोनों पालियों में प्रवेश करने के लिए परीक्षा शुरू होने से पहले 30 मिनट ही दिया जाएगा. चूंकि, पहली पाली की परीशा 9:30 में शुरू हो जायेगी. इसके लिए 9:00 बजे तक ही प्रवेश करने दिया जाएगा. वहीं, दूसरी पाली 2:00 बजे शुरू होगी. इसके प्रवेश का समय 1:30 बजे होगा. देरी से आने पर परीक्षा केंद्र के अन्दर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
परीक्षा की तारीख
12वीं की परीक्षा कुछ इस क्रम में होंगी:
तिथि: पहली पाली, दूसरी पाली
18 सितंबर: हिंदी, अंग्रेजी
19 सितंबर: गणित, रसायन विज्ञान
20 सितंबर: जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान
21 सितंबर: भूगोल, इतिहास
23 सितंबर: मैथिली व बांग्ला लेखाशास्त्र व भोजपुरी
24 सितंबर: संस्कृत, अरबी मनोविज्ञान
25 सितंबर: अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान
26 सितंबर: राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र
27 सितंबर: योग एवं शारीरिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान
28 सितंबर: संगीत, चित्रकला
30 सितंबर: व्यवसाय अध्ययन शिक्षाशास्त्र व दर्शनशास्त्र
01 अक्टूबर: उर्दू, मगही
10वीं की परीक्षा इस क्रम में होगी:
18 सितंबर: विज्ञान योग, शारीरिक शिक्षा
19 सितंबर: गृह विज्ञान, बेसिक कंप्यूटर
20 सितंबर: चित्रकला, गणित
21 सितंबर: हिंदी, संस्कृत
23 सितंबर: अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान
24 सितंबर: उर्दू, भारतीय संस्कृति एवं विरासत
25 सितंबर: व्यवसाय अध्ययन, मैथिली
26 सितंबर: भोजपुरी व बांग्ला अरबी व फारसी
Also read:- राज्य में सरकारी नौकरी की होगी बौछार, पशुपालन विभाग ने निकाली ताबड़तोड़ वैकेंसी, यहां समझे पूरी प्रक्रिया