SC/ST Act में संशोधन का विरोध कर रहे दलित समाज के द्वारा सोमवार को भारत बंद होने से और उसके बाद कई राज्यों में हुए हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरासत का राजनीतिकरण करने के लिए राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने उनकी सरकार ने बाबा साहब का सम्मान बढ़ाने का जितना कार्य किया, उतना किसी दूसरी सरकार ने नहीं किया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा है कि ‘बाबा साहब की याद में अनेक परियोजनाओं को पूरा करके हमारी सरकार ने उन्हें उचित स्थान दिलाया परन्तु आज कई राजनीतिक पार्टीयाँ उनके नाम पर राजनीति कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह मकान जिसमे बाबा साहब आंबेडकर ने अपनी अंतिम सांस ली थी उसे अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा. ‘
सांसदों के हॉस्टल से जुड़े वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने कहा कि ‘लोगों ने अंबेडकर के नाम का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र को पूरा किया जिसका विचार उस समय किया गया था जब केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार थी.’
बता दे कि ‘सोमवार को हुए एसएसी-एससी एक्ट में संशोधन में विरोध के नाम पर भारत बंद किया गया था जिसमे कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन दिया था। बिहार में भी इस बंद का समर्थन राजद ने किया था। भारत बंद के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में काफी उत्पात भी मचाया गया ,बंद के बाद देश के कई हिस्सों में झड़प की भी घटना हुई है जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद पहली बार इस मुद्दे पर बोला है।’