भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज़ और डीडीसीए सलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अमित भंडारी पर कुछ गुंडों ने हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. ये खबर उस समय की है जब अंडर-23 में खिलाड़ियों के लिए सेंट स्टीफंस मैदान पर ट्रायल में मौजूद थे. इस दौरान अमित खिलाड़ियों को परख रहे थे.
इस हमले में भंडारी को सिर और कान में चोट लगी है और उनके साथी सुखविंदर सिंह ने फ़ौरन उनको अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस के मौका-ए-वारदात पर पहुँचने के पहले ही गुंडे वहां से फरार हो चुके थे.दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा.

ख़बरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है ये काम एक असंतुष्ट खिलाड़ी ने कराया जिसे नेशनल अंडर -23 टूर्नामेंट के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. आपको बता दे कि 1 अक्टूबर 1978 को जन्मे अमित ने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने कुल 5 विकेट चटकाए। अमित ने प्रथम श्रेणी के 95 मैचों में 314 और लिस्ट-ए के 105 मैचों में 153 विकेट लिए हैं.