Placeholder canvas

सिवान में भोजपुरी अभिनेत्री के डांस से टुटा स्टेज, लोगों में मचा हड़कंप

Bihari News

भोजपुरी की मशहुर अभिनेत्री तृषाकर मधु ने हाल ही में सिवान में हुए एक कार्यक्रम में पहुंची. सिवान में आयोजित कार्यक्रम में तृषाकर मधु के परफॉरमेंस करने के दौरान अचानक स्टेज टूट गयी . जिससे लोगों के बीच काफी भगदड़ मच गया. बता दे कि इस कार्यक्रम का आयोजन सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध भैया बहिनी स्थान के समीप महाबीरी मेले के मौके पर की गयी थी. वहीं यह स्टेज तब टूटी जब स्टेज पर तृषाकर मधु का भोजपुरी गानें पर डांस परफॉरमेंस चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस घटना की वजह से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं.

बताते चलें कि अखाड़े और मेले का आयोजन अनंत चतुर्दशी के एक दिन पूर्व महावीरी अखाड़े का आयोजन दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध स्थित भईया – बहिनी स्थान के समीप कल बारी टोला, यादव टोला, वृत्ति टोला, रामचंद्रापुर, भीखाबांध और बाल बंगरा के द्वारा किया जाता हैं. इस मौके पर कई कलाकार पहुँचते हैं. वहीं लगाये गये मेले में कई प्रकार के जानवरों का भी मेला लगा था. जिनमें हांथी, ऊंट, घोड़े जैसे जानवर मौजूद थे. इसके साथ ही आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था जहां यह घटना घटित हुई.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस स्टेज कार्यक्रम को प्रारंभ गुरुवार की शाम की गयी थी. इसी दौरान भोजपुरी अभिनेत्री तृषाकर मधु स्टेज पर अपने डांस का परफॉरमेंस दे रही थी. लोगों को तृषाकर मधु का डांस इतना पसंद आया कि लोग अपने आप को रोक नही पाएं और दर्जनों लोग स्टेज पर खड़े होकर नाचने लगे और तृषाकर मधु के डांस परफॉरमेंस का आनंद लेने लगें. जानकारी के अनुसार तृषाकर मधु का डांस परफॉरमेंस मध्य रात्री लगभग 11:30 बजे के आस-पास शुरू हुआ था.तृषाकर मधु के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. लेकिन लोगों के मुंह से कार्यक्रम के दौरान उस समय चीख निकली जब स्टेज डांस के दौरान अचानक स्टेज टूट गयी और उस पर खड़े सभी लोग एका-एक धड़ाम से गिर गयें. हालांकि इस घटना में किसी भी लोग को गंभीर चोट नही आई हैं, पर सभी को हलकी-फुलकी चोट आई हैं. वहीं तृषाकर मधु को भी पैर में हलकी सी चोट आई हैं. इस घटना के घटित होने के बाद प्रोग्राम को बंद कर दिया गया और सभी लोग अपने घर वापस लौट आयें. इ

Leave a Comment