bihar airport: बिहार में अब हर 200 KM पर होगा एक एयरपोर्ट! जानिये क्या है CM नीतीश का प्लान?
बिहार में अब तक एयरपोर्ट की सुविधा केवल राजधानी पटना, गया और दरभंगा में है. गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, तो वहीँ पटना केवल नाम का अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अब रह गया है. इसके अलावे नव निर्मित दरभंगा एयरपोर्ट घरेलू उड़ान भर रहा. हालाँकि सरकार बिहार के कई जिलों में एयरपोर्ट निर्माण की योजना बना रही है. सरकार ने जो ऐलान किया है, उससे स्पष्ट है कि एयरपोर्ट निर्माण के मामले में बिहार तेजी से विकास करेगा. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने हालिया बयान में कहा है कि बिहार में 200 KM पर एक एयरपोर्ट होना चाहिए. इसके लिए सीएम नीतीश ने केंद्र सरकार से भी बात की थी. साथ हीं अनुरोध करने हुए सहयोग करने की बात कही थी.
फिलहाल बिहार के दस शहरों में हवाई यात्रा की शुरुआत करने की तैयारी चल रही है. इनमें वीरपुर, महरमा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा शामिल है. इन शहरों में छोटे विमानों के परिचालन की तैयारी है. इन हवाई अड्डों के विकास के लिए केंद्र द्वारा बिहार सरकार से भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में सहमती और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से राज्यसभा में भी यह बात कही गई है. भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के राज्यसभा में पूछे गये सवाल पर नागर विमानन मंत्रालय ने जवाब दिया. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि बिहार के 10 शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की तरफ से जानकारी दी गई कि इन एयरपोर्ट से 20 से कम सीटों वाले छोटे विमानों के लिए बोलियाँ प्राप्त हुई हैं.
इसके अलावे बिहार में और भी कई शहर हैं, जहाँ एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया लाइन अप है. इसमें बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. बिहार एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण समेत कई जरुरी काम पूरे हो रहे हैं. पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य भी तेज है और दो साल के अन्दर निर्माण प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. भागलपुर और राजगीर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है. साथ हीं इसके निर्माण के लिए जरुरी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
बिहार के कई शहरों में एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू है और कई शहरों के लिए प्रस्तावित है. जिसे जल्द हीं मंजूरी मिलने की उम्मीद है. यदि बिहार के उन दस शहरों में भी एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, तो बिहार के विकास को एक नया आयाम मिलेगा. यहाँ के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. किसी भी दूर–दराज के राज्यों में जाना आसान हो जायेगा.