Bihar Assembly Election 2025: कैसे जुड़ेगा आपका नाम चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में, यहां जाने सारी प्रक्रिया

2025 में होगा विधानसभा चुनाव

Bihar Assembly Election 2025: अगले वर्ष यानी 2025 में बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के लिए आयोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने व हटवाने या फ़िर किसी भी तरह के बदलाव करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. बीते मंगलवार को इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गयी है. बता दें कि ये प्रक्रिया 28 नवंबर तक चलने वाली है. विधानसभा चुनाव के आयोग मतदाता सूची में बदलाव के लिए चलने वाली इस प्रक्रिया में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है. इस प्रक्रिया और संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित तमाम जानकारियां राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास द्वारा दी गयी है.

नाम दर्ज करवाने हेतु कर सकते हैं आवेदन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने जानकारी के माध्यम से यह बताया है कि ऐसे व्यक्ति जिनमें मतदाता बनने के लिए योग्यता है, और किसी कारण से उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाया है, तो वें नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं. ऐसे व्यक्ति आवेदन करके अपना नाम पुनः मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को मतदाता सूची में अपना नाम, पता या फ़िर अन्य जानकारी बदलनी है या कोई व्यक्ति राज्य से बाहर हमेशा के लिए जा चुके हैं, और उनका नाम मतदाता सूची से हटवाना है तो ऐसे में ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों ही तरीक़ों से अपनी सुविधा अनुसार आवेदन किया जा सकता है. मतदाता सूची में किसी भी तरह के बदलाव करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वोटर सर्विस पोर्टल या फ़िर वोटर एप के ज़रिए भी आवेदन कर सकते हैं. किसी भी तरह की समस्या होने पर या किसी सवाल के जवाब के लिए मतदाताओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराये गए हैं. मतदाता अपनी समस्या के निवारण हेतु हेल्पलाइन नंबर 1950 या 18003451950 पर संपर्क कर सकते हैं. मतदाताओं की समस्या फ़ोन पर सभी प्रकार से हल की जायेगी.

मतदाता सूची के प्रारूप का जल्द होगा प्रकाशन

मतदाता सूची वाले कार्यक्रम के तहत 22, 23 और 24 नंबर को विशेष कैंपेन चलाने की योजना है. इस कैंपेन में सभी मतदान बूथों पर मतदान पदाधिकारी अपनी मतदाता सूची के साथ मौजूद होंगे. मतदान पदाधिकारी अपने साथ में सम्बंधित फॉर्म भी रखेंगे. कोई भी व्यक्ति अपने नाम को जुड़वाना, हटवाना या फ़िर किसी अन्य तरह का बदलाव करवाना चाहता है, तो इस फॉर्म को भर कर जमा कर सकता है या इसके अलावा इस कार्य से सम्बंधित बीडीओ कार्यालय में भी जाकर सीधे आवेदन कर सकता है. इस तरह से मतदाता सूची में संशोधन किया जा सकता है. बता दें कि मतदाता सूची के प्रारूप के जल्द प्रकाशन होने की संभावना भी है.

Also read: Bihar Government School: बिहार में शिक्षा विभाग का नया निर्देश, इन छात्रों को नहीं दी जायेगी साइकिल व पोशाक की राशि

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *