Bihar Assembly Election 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में बढ़ी बेचैनी, 29 अक्टूबर से होगा मतदाता सूची का रिवीजन
विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग (election commission) द्वारा बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (bihar assembly election) को लेकर तैयारी शुरू की जा चुकी है. इस विषय में चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण (re-inspection) के कार्यक्रम का एलान कर दिया है. अगले माह यानी कि 29 अक्टूबर से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त में पुनर्निरीक्षण के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा. अगले वर्ष इसी आधार पर बिहार में विधानसभा चुनाव होगा.
बीएलओ कर रहें पहचान
बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसर फिल्हाल घर–घर जाकर मतदाता सूची (voter list) के हिसाब से मतदाताओं की पहचान का कार्य कर रहे हैं. 18 अक्टूबर तक यह कार्य चलने वाला है कि कितने नए मतदाता बन सकते हैं तथा कितने मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी हैं. सर्वे के दौरान हर घर में अगर किसी व्यक्ति की पहचान नहीं हो पा रही है तो उस व्यक्ति को भी मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण (brief review) के अंतर्गत दावा या फ़िर आपत्ति दर्ज करने का अवसर प्रदान किया जाएगा. 29 अक्टूबर को, आयोग के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा. अगले साल, 1 जनवरी 2025 से नए नाम शामिल करने योग्य मतदाता होने की अर्हता (qualification) निश्चित की गयी है.
चलाया जाएगा विशेष अभियान
इस साल के आख़िरी महीने की 24 तारीख़ तक सभी आपत्ति तथा दावों को निराकरण (resolution) करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बता दें कि इस दौरान विशेष अभियान चलाकर दावा और आपत्ति हासिल किया जाएगा. सभी आंकड़ें व सूची 1 जनवरी 2025 को अपडेट कर के प्रक्राशन के लिए तैयार किया जाएगा तो वहीं 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का आख़िरी प्रक्राशन किया जाएगा.
Also read: identity fraud: गलत तरीके से योजना का लाभ उठाने वाले हो जाएँ सावधान