bihar board: बिहार बोर्ड 10-12वीं परीक्षा की डेटशीट हुई जारी, अब जमकर करें तैयारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025 में होने वाले 10th और 12th बोर्ड के परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया हैBSEB द्वारा जारी किये गये इस कार्यक्रम के अनुसार, इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं, मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी और यह 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। दसवीं और बारहवीं दोनों हीं परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में होगाअगर आप भी इस बार दसवीं या बारहवीं परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आप भी परीक्षा की तैयारी में लग जाएँ. क्योंकि परीक्षा की तारीख अब काफी नजदीक है.

बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक, मैट्रिक परीक्षा में कुल 15,81,079 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12,89,601 विद्यार्थी भाग लेंगे। इसके अलावा, दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक होगी, जबकि मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक की जाएगी। चलिए अब आगे हम आपको परीक्षा कार्यक्रम के बारे में बतायेंगे, जिससे आपको परीक्षा की तैयारी करने में ख़ासा मदद मिलेगी.

bihar board

इंटरमीडिएट की परीक्षा का शेड्यूल
इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

  • 1 फरवरी
    • पहली पाली: जीव विज्ञान
    • दूसरी पाली: फिलॉस्फी और इकोनॉमिक्स
  • 4 फरवरी
    • पहली पाली: गणित
    • दूसरी पाली: राजनीतिविज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स
  • 5 फरवरी
    • पहली पाली: भौतिकी
    • दूसरी पाली: जियोग्राफी और बिजनेस स्टडी
  • 6 फरवरी
    • पहली पाली: अंग्रेजी
    • दूसरी पाली: हिंदी
  • 7 फरवरी
    • पहली पाली: रसायन विज्ञान
    • दूसरी पाली: अंग्रेजी
  • 8 फरवरी
    • पहली पाली: हिंदी
    • दूसरी पाली: हिस्ट्री, एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्स पेपर-1
  • 10 फरवरी
    • पहली पाली: भाषा विषय
    • दूसरी पाली: साइकोलॉजी
  • 11 फरवरी
    • पहली पाली: म्यूजिक
    • दूसरी पाली: होमसाइंस और वोकेशनल कोर्स पेपर-2
  • 13 फरवरी
    • पहली पाली: साइकोलॉजी और एकाउंटेंसी
    • दूसरी पाली: वोकेशनल कोर्स विषय
  • 15 फरवरी
    • पहली पाली: भाषा विषय
    • दूसरी पाली: कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया

मैट्रिक परीक्षा का शेड्यूल
मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा का शेड्यूल इस प्रकार है:

  • 17 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली: मातृभाषा
  • 18 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली: गणित
  • 19 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली : द्वितीय भारतीय भाषा
  • 20 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली: सोशल साइंस
  • 21 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली: विज्ञान
  • 22 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली: अंग्रेजी
  • 24 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली: ऐच्छिक सब्जेक्ट
  • 25 फरवरी
    • पहली पालीदूसरी पाली: व्यावसायिक

      bihar board

परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी
इंटरमीडिएट परीक्षा की पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉस्फी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में फिजिक्स की परीक्षा आयोजित होगी। वहीं, मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन यानी 17 फरवरी को पहली पाली में मातृभाषा की परीक्षा होगी, जो दूसरी पाली में भी होगी। इसके बाद 18 फरवरी को गणित, 19 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा, और 20 फरवरी को सोशल साइंस की परीक्षा होगी।

परीक्षा का कार्यक्रम बहुत ही सटीक रूप से निर्धारित किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षाएं पहले की तुलना में अधिक व्यवस्थित और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित की जाएंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *