बिहार में कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन, इस दिन महारैली का कर सकती है आयोजन!
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले हैं. इस चुनाव को लेकर सभी पार्टीयां अपनी–अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. कांग्रेस भी इस मामले में किसी भी पार्टी से पीछे नहीं है. अपना दमखम दिखाने के लिए कांग्रेस भी बड़ी तैयारी में लगी हुई है. कांग्रेस प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक प्रदेश में किस तरह से बीजेपी और NDA की सरकार को घेरेगी, इसकी पूरी रणनीति तैयार कर रही है. बीजेपी को पछाड़ने की कोशिश करने के लिए कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन कर सकती है. चर्चा है कि प्रदेश स्तर पर यह शक्ति प्रदर्शन महारैली के माध्यम से की जाए. खबर तो यह भी आई है कि कांग्रेस अपने शक्ति प्रदर्शन के लिए यह महारैली सितम्बर–अक्टूबर के महीने में आयोजित कर सकती है.
बिहार में लाखों लोगों की भीड़ जुटाने की मंशा से कांग्रेस की यह महारैली राजधानी पटना के गाँधी मैदान में की जाएगी. जहाँ लाखों भीड़ के बीच में कांग्रेस अपनी हुंकार भरेगी. हालाँकि अभी तक कांग्रेस ने इस महारैली की आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन खबर है कि बिहार में प्रदेश स्तर पर कांग्रेसी इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रदेश स्तर पर इस महारैली की गरज दूर–दूर तक सुनाई दे, इसलिए प्रदेश कांग्रेस चाह रही कि इसमें राष्ट्रीय स्तर से भी लोग शामिल हो. राष्ट्रीय स्तर पर वो पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे या विपक्ष के नेता राहुल गाँधी हो सकते हैं. प्रदेश कांग्रेस की इच्छा है कि इसमें ये बड़े नेता जनता को संबोधित करें. ताकि एक बार फिर से जमीनी स्तर पर भी लोग कांग्रेस से अपना जुड़ाव महसूस कर सकें. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे और राहुल गाँधी के नाम पर रैली में लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी लग सकती है. इस रैली में प्रियंका गाँधी को भी शामिल होने के लिए आमंत्रण देने की बात सामने आई है.
बिहार में यदि कांग्रेस प्रदेश स्तर पर महारैली का जुटान होता है तो इस पूरे रैली का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह कर सकते हैं. रैली को लेकर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को जानकारी दी जाएगी. उसके बाद हीं रैली में राष्ट्रीय स्तर पर कौन कौन शामिल होंगे इसका कार्यक्रम निर्धारित हो सकेगा.
इस दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी मुद्दा बनाया जा सकता है. क्योंकि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने पहले से हीं आंदोलन करने की बात कही है. कांग्रेस के इस शक्ति प्रदर्शन से पहले सभी पार्टी जिला प्रभारियों को बड़ी जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने कहा है कि महागठबंधन में हमने किसी पार्टी को नहीं रोका है वह अपना प्रचार–प्रसार करे. अखिलेश प्रसाद सिंह हमेशा से जनता का सवाल सदन से सड़क तक उठाते रहे हैं. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने को लेकर कहा कि इसे लेकर कांग्रेस आन्दोलन करेगी. साथ हीं आने वाले समय में कांग्रेस बहुत मजबूत तरीके से सामने आएगी.