राज्य के नए डीजीपी अलोक राज, कार्यभार संभालते ही बिहार पुलिस को दिया 6 मूल मंत्र
आलोक राज बिहार के नए डीजीपी
DGP of Bihar: 1989 बैच के जाने माने आईपीएस अधिकारी आलोक राज बिहार के नए डीजीपी (Director General of Police) बन गए हैं. शुक्रवार की शाम अलोक राज ने आर.एस भट्टी से चार्ज ले लिया. आर.एस भट्टी को CISF का डीजी बना दिया गया है. पद का कार्यभार संभालते ही डीजीपी ने बिहार के पुलिस अफ़सरों को ‘स‘ शब्द से जुड़े 6 मूल मंत्र दिए हैं. साथ ही में इस पर अमल करने की बात भी कही.
क्या है 6 स का अर्थ
स अर्थात समय, सार्थक, संवेदनशीलता, सख्ती, सत्यनिष्ठा व स्पीडी ट्रायल. अलोक राज ने कहा कि इससे पहले निगरानी ब्यूरो (Surveillance Bureau) में उन्होंने खुद इन तमाम नियमों का पालन किया था. उन्होंने अफ़सरों से दरखास्त किया कि सबका फोकस एरिया में प्रिवेंशन व डिटेक्शन ऑफ क्राइम पर रहे. साथ में यह याचना भी की है कि बिहारवासी पुलिस का सहयोग करें तथा जनता के ज़रूरी कामों के लिए उनका कार्यालय हमेशा खुला रहेगा. वह जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.
35 वर्षों से है पुलिस विभाग में
राज्य के डीजीपी बनने से पूर्व आलोक राज ने बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की पुलिस विभाग में लगभग 35 वर्षों तक काम किया था. उन्होंने अपनी पहली ही पोस्टिंग में 4 कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा था. उनकी इस बहादुरी के लिए उन्हें पुलिस वीरता पदक से सम्मानित भी किया गया था. अविभाजित बिहार में वह रांची, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, देवघर, हजारीबाग, सीतामढ़ी और बेगूसराय जिले के एसपी भी रह चुके हैं. उत्कृष्ट (Outstanding) पुलिस करियर के लिए आलोक राज को तीन बार राष्ट्रपति से पदक भी मिल चुका है.
Also read:- 18 से शुरू होंगे बीबोस 10वीं तथा 12वीं के इम्तिहान, आधे घंटे पहले तक ही कर सकते हैं केंद्र में प्रवेश