Bihar Government School: बिहार में शिक्षा विभाग का नया निर्देश, इन छात्रों को नहीं दी जायेगी साइकिल व पोशाक की राशि

शिक्षा विभाग का नया निर्देश

Bihar Government School: बिहार में शिक्षा विभाग (education department of Bihar) ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए नया निर्देश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये निर्देश छात्रछात्राओं को मिलने वाले साइकिल व पोशाक की राशि से सम्बंधित है. इस सन्दर्भ में शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए निर्देश जारी कर दिया है. बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रछात्राओं को जो राशि पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति के लिए दी जाती है, वह राशि छात्रछात्राओं को इस महीने की जगह, अगले महीने मिलेगी. साथ में, शिक्षा विभाग की ओर से जारी किये निर्देश के अनुसार, सिर्फ़ उन्हीं छात्रछात्राओं को साइकिल व पोशाक समेत अन्य सरकारी योजनाओं की राशि दी जायेगी, जिन छात्रछात्राओं के बैंक अकाउंट उनके आधार कार्ड से लिंक होंगे. सरकारी स्कूल के छात्रछात्राओं को साइकिल व पोशाक समेत अन्य सरकारी योजनाओं की राशि डीबीटी के ज़रिए सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है. छात्रछात्राओं के बैंक अकाउंट को अब आधार कार्ड से लिंक करना शिक्षा विभाग द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है. इस विषय में सरकारी स्कूलों में दाख़िल वैसे छात्रछात्राएं, जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है, विभाग ने आधार कार्ड बनवाने का निर्देश भी दे दिया है.

75 प्रतिशत हाजिरी है ज़रूरी

छात्रछात्राओं के आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रत्येक अनुमंडल के चिन्हित स्कूलों में आधार कार्ड किट की व्यवस्था की गयी है. सिर्फ़ इतना ही नहीं, निजी स्कूलों के ईसंबंधन पोर्टल पर निबंधन को अनिवार्य कर दिया गया है. संबंधन पोर्टल पर नामांकित छात्रछात्राओं का ब्योरा भी अपलोड किया जाएगा. इससे दोहरे नामांकन वाले छात्रछात्रायें पकड़ में आ सकेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि केवल उन्हीं छात्रछात्राओं को पोशाक की राशि दी जायेगी जिनकी हाजिरी 75 प्रतिशत होगी. जबकि, साइकिल की राशि नौवीं कक्षा के छात्रछात्राओं को दी जायेगी. वहीं, पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रछात्राओं को मिलेगी. सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ पात्रताएं भी निर्धारित की गयी हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए बिहार का निवासी होना ज़रूरी है, साथ ही, मेधासॉफ्ट में नाम दर्ज होना चाहिए.

किताबों के लिए मिलती है अलग राशि

सभी कक्षा के छात्रछात्राओं को पोशाक के लिए अलगअलग राशि दी जाती है. कक्षा 1 से कक्षा 2 तक के छात्रछात्राओं को पोशाक के लिए 600 रूपए की राशि मिलती है. वहीं, कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के छात्रछात्राओं को 700 रूपए की राशि दी जाती है. कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्रछात्राओं को पोशाक के लिए 1000 रूपए मिलते हैं. जबकि, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रछात्राओं को 1500 रूपए दिए जाते हैं. बात करते हैं अब छात्रवृत्ति की राशि की. कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के बच्चों को 400 रूपए छात्रवृत्ति मिलती है. वहीं, कक्षा 5 से कक्षा 6 तक के बच्चों को 1200 रूपए छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है. कक्षा 7 से कक्षा 10 तक के छात्रछात्राओं को 1800 रूपए की छात्रवृत्ति दी जाती है. बच्चों को किताबें ख़रीदने के लिए भी अलग से राशि दी जाती है. कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों को 250 रूपए किताबें ख़रीदने के लिए मिलते हैं. वहीं, कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को 400 रूपए की राशि मिलती है.

Also read: Bihar Tourism Department: बिहार में सड़क किनारे खोले जायेंगे सरकारी मोटल, पर्यटन विभाग द्वारा होगा निर्माण

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *