Bihar Government Teacher News: तीन माह से शिक्षक कर रहे थे ट्रांसफर–पोस्टिंग का इंतज़ार, कमेटी की रिपोर्ट पर जल्द लगेगा ठप्पा
ट्रान्सफर पोस्टिंग को लेकर नया ख़ुलासा
Bihar Government Teacher News: शिक्षकों के लिए राज्य में ट्रान्सफर–पोस्टिंग (transfer posting) को लेकर एक नया ख़ुलासा हुआ है. लगभग तीन महीनों से शिक्षकों को ट्रान्सफर–पोस्टिंग का इंतज़ार था. जल्द ही बिहार सरकार, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के तबादले (transfer) व स्थापन (posting) की प्रक्रिया को अंतिम चरण पर ले जाने वाली है. बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के तबादले तथा उपस्थापन की रिपोर्ट पर राज्य सरकार द्वारा जल्द ही ठप्पा लगा दिया जाएगा. बिहार के शिक्षा सचिव (Education Secretary) वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता वाली गठित कमेटी की रिपोर्ट को अब दो नए सदस्यों के दस्तख़त करने के बाद शिक्षा विभाग को सौंपा जाएगा. अब से नए माध्यमिक शिक्षा निदेशक (Director of Education Madhyamic) तथा नए प्राथमिक शिक्षा निदेशक इस रिपोर्ट पर कमेटी के सदस्य होने की हैसियत से दस्तख़त करेंगे. बता दें कि शिक्षा विभाग के हिसाब से, शिक्षा विभाग को रिपोर्ट देने से पूर्व ही कमेटी के दो पदस्थ सदस्य बनाये हुए अधिकारी बदले जा चुके हैं.
अनुकम्पा पर होगी नियुक्ति
साथ ही में, शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता (chairmanship) में गठित कमेटी के सदस्यों में से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक (project director), प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक भी सम्मिलित हैं. अब शिक्षकों के तबादले और उपस्थापन के सदाचार निश्चित करने के साथ साथ सेवाकाल में मृत शिक्षकों पर निर्भर सदस्यों की अनुकम्पा (compassion) पर नियुक्ति, विद्यालय का समय और शिक्षा सेवा के प्रशासनिक उप संवर्ग के पुनर्गठन (Reorganization of sub cadre) पर भी कमेटी अपनी अनुसंशा शिक्षा विभाग को सौंप देगी. आठ जून को शिक्षा विभाग द्वारा कमेटी का गठन किया गया था. उसके बाद से अब तक कमेटी की बहुत सारी बैठकें हो चुकीं हैं. इतना ही नहीं, कमेटी की रिपोर्ट का ड्राफ्ट भी तैयार किया जा चुका है. फिल्हाल, कमेटी की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
निदेशक संभालेंगे आज से कार्यभार
राज्य सरकार द्वारा स्थानांतरित (transferred) किये गए बिहार के प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पद पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी पंकज कुमार मंगलवार को निदेशक का कार्यभार संभालना शुरू करेंगे. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक का कार्यभार संभाल रहे मिड डे मिल के निदेशक मिथिलेश मिश्र का स्थानांतरण जिला लखीसराय के जिलाधिकारी के पद पर हुआ है. मंगलवार यानी आज वें जिलाधिकारी का पदभार संभालेंगे.