बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में रोज एक नया खुलासा हो रहा है. बिहार पुलिस मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंच गई है. सुशांत की बहन, पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, एक रसोइए, उनके दोस्तों और सहकर्मियों सहित छह लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो वह इसकी सिफारिश करेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज तक न्यूज चैनल पर फोन से बात करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से देख रहे हैं। सुशांत के पिता ने पटना के राजीवनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया और हमारी पुलिस जांच के लिए मुबंई पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर सुशांत के पिता सीबीआई जांच की मांग करते हैं तो फिर राज्य सरकार इस पर सुझाव दे सकती है. बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय ने सीनियर पुलिस अफसरों के साथ मामले की समीक्षा की इस दौरान कई बातें सामने आई है. इसके बात से कहा गया है कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच की मॉनिटरिंग रोजाना सीनियर पुलिस अफसर के स्तर से की जाएगी. बिहार पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. इसमें सुशांत के बैंक खातों की जांच भी शामिल हैं. बैंक खातों में कितने रुपए थे और ये कहां और कब ट्रांसफर किए गए, इसकी भी जांच की जा रही है.