राज्य में पशु व मत्स्य संसाधन विभाग पर बहाली किये जाने का प्रस्ताव तैयार है। सभी प्रखंडों में एक-एक मतस्य पदाधिकारी के बहाली के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया और जिसे राज्य की प्रशासी पदवर्ग समिति और वित्त विभाग ने अनुमति दे दी. अब इस प्रस्ताव को कैबिनेट में भेजे जाने की तैयारी चल रही है.
राज्य में मतस्य प्रसार पदाधिकारी के लिए 464 पदों पर बहाली की जाएगी। विभाग जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी लेकर इस वित्तीय वर्ष के अंत तक बहाली की प्रक्रिया आरम्भ करा दी है. इसके लिए न्यूनतम डिग्री फिशरीज में स्नातक और समकक्ष होने की अनिवार्यता बताई गई है.
बता दें कि इस पोस्ट पर बहाली किये जाने के बाद प्रतिमाह 47 से 50 हजार रुपए वेतन दिए जायेंगे।
प्रखंडों में बहाली होने वाले मत्स्य प्रसार पदाधिकारी को मछली पालक किसानों को तकनीकी सहयोग देना होगा और मछलीपालन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिए मददगार की भूमिका में होंगे।