Bihar Land Survey 2024: मात्र इतने रूपए में निकाल सकते हैं अपना खतियान, यहां जाने प्रक्रिया

उलटने पलटने की नौबत

Bihar Land Survey 2024: राज्य में हो रहे ज़मीन सर्वेक्षण (survey) के कारण ज़मीन के मालिकों में उलटनेपलटने की नौबत आ गई है. ख़ासतौर से ज़मीन के मालिकों को यह बात भयभीत कर रही है कि कहीं उनके ज़मीनों के साथ किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो जाए. ज़मीन सर्वेक्षण के दौरान लोगों को खतियान की अभिप्रमाणित प्रति लेने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की इस परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विभाग ने ऑनलाइन ही खतियान (khatiyan) की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त करने की व्यवस्था कर दी है. ऑनलाइन की सुविधा से रैयतों को खतियान की नक़ल लेने में ना तो ज़्यादा पैसे देने पड़ेंगे और ना ही ज़्यादा दिनों तक इंतज़ार करना पड़ेगा. साथ ही में लोगों को हो रही परेशानियों से छुटकारा भी मिल जायेगा.

मात्र इतने रूपए में मिलेगा खतियान

असल में, विशेष ज़मीन सर्वेक्षण के लिए खतियान की अभिप्रमाणित प्रति (certified copy) लेने में हो रही परेशानियों को ध्यान में रख कर विभाग द्वारा एक नयी तकनीक को शुरू किया गया है. कोई भी व्यक्ति अब से राजस्व व भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट से सर्वे या चकबंदी खतियान की अभीप्रमाणित प्रति को केवल 10 रूपए चुका कर प्राप्त कर सकता है. यहां तक कि रैयत भी अपने मुताबिक खतियान की अभिप्रमाणित प्रति को प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें सिर्फ़ राजस्व व भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट को ओपन कर के, उसमें दिए हुए निर्देशों का पालन करते हुए सबसे पहले लॉग इन करना होगा. उसके बाद विभाग की वेबसाइट ओपन हो जायेगी. फ़िर वेबसाइट पर दो ऑप्शन आएंगे, सरकारी और पब्लिक. अपने मोबाइल से रैयत को पब्लिक ऑप्शन का का चयन करना होगा. उसके बाद लॉग इन कर के रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद रैयत प्रति पेज मात्र 10 रूपए का भुगतान कर के अपने खतियान की अभिप्रमाणित प्रति को प्राप्त कर पायेंगे. यह भुगतान रैयत को ऑनलाइन ही करना होगा. रैयत या उनके उत्तराधिकारी रिविजन सर्वे और चकबंदी, दोनों ही खतियान को प्राप्त कर सकते हैं.

जारी किया गया पदाधिकारी का नंबर

इस विशेष ज़मीन सर्वेक्षण (survey) के कार्य में किसी भी तरह की परेशानी ना हो लोगों को, इसके लिए ग्रामों में शिविर का आयोजन भी किया गया है. साथ में अंचलवार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी का नाम, उनका मोबाइल नंबर और शिविर, कार्यालय में जारी किया गया है. अगर किसी व्यक्ति या रैयत से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सर्वेक्षण फॉर्म जमा कराने के बदले में पैसे की मांग करते हैं तो इसकी तत्काल सूचना उसी समय पहुंचा देनी है. शीघ्र ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

Also read: gair majrua jamin: जिन लोगों के पास कब्ज़ा की गई सरकारी जमीन है, क्या उन लोगों से जमीन वापस लेगी सरकारी?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *