Bihar Land Survey: ज़मीन के लंबित आवेदनों का होगा जल्द निपटारा, पदाधिकारियों को मिले सख़्त निर्देश
लंबित आवेदनों का होगा जल्द निपटारा
Bihar Land Survey: बिहार (Bihar) में चल रहे ज़मीन सर्वे (land survey) के दौरान एक बड़ी ख़बर सामने आई है. ज़मीन सर्वेक्षण में भूमि से सम्बंधित दस्तावेज़ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन लंबित आवेदनों (pending applications) का जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा. सभी लंबित आवेदनों के निपटारे के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री (Minister of Revenue and Land Reforms) दिलीप जयसवाल ने तीन महीने का समय निश्चित किया है. भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को इस सन्दर्भ में कड़े निर्देश दिए हैं. मंत्री दिलीप जयसवाल ने विभागीय पदाधिकारियों से कहा है कि जिन भी अंचलों में दाखिल–खारिज और परिमार्जन वाले आवेदनों की गिनती ज़्यादा पायी गयी है, उन अंचलों में अतिरिक्त राजस्व पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. पदाधिकारियों की तैनाती से ज़मीन से जुड़े लंबित आवेदनों के निपटारे का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जा सकेगा. विभागीय पदाधिकारियों के मुताबिक, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल ने स्पष्टतापूर्ण शब्दों में कहा है कि ज़मीन सर्वेक्षण के लिए रैयतों को अपनी ज़मीन से सम्बंधित किसी भी दस्तावेज़ों को जमा कराने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. इसके लिए बेहतर ध्यान भी रखा जाएगा.
संचालित कॉल सेंटर बनेगा असरदार
बता दें कि बीते गुरुवार को राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary of Revenue Department) दीपक कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है कि राजधानी पटना में संचालित कॉल सेंटर को और भी ज़्यादा असरदार बनाया जाएगा. साथ ही, इसमें वैसे अधिकारियों की तैनाती की जायेगी, जो कि अलग–अलग शिफ्ट में काम करेंगे. ये संचालित कॉल सेंटर सुबह के 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक चलाया जायेगा. इतना ही नहीं, इसमें पुराने दस्तावेज़ों को आज़ादी से पढ़ने के लिए सर्वे अमीन और कानूनगो को कैथी लिपि का प्रशिक्षण देने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है.
मंत्री दिलीप जयसवाल ने दी चेतावनी
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल ने फ़िल्हाल अलग–अलग जिलों में तैनात वैसे पदाधिकारियों की लिस्ट मंगवाई है, जिन पर भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत कार्रवाई हो चुकी है. ऐसे पदाधिकारियों की एंट्री सर्विस बुक में की जायेगी. भूमि सुधार मंत्री दिलीप जयसवाल ने विभाग के भ्रष्ट आचरण में लिप्त पदाधिकारियों को चेताया है कि अब से इस तरह की भ्रष्ट नीति से ख़ुद को दूर रखें वरना भ्रष्ट पदाधिकारियों पर सख़्त से सख़्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.