Placeholder canvas

बिहार में एलपीजी सिलिंडरों कि कीमत 250 रुपये की गिरावट, घरेलु उपभोताओं पर क्या होगा असर

Bihari News

रसोई की कीमतों में सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों के द्वारा संसोधन किया गया हैं. हालाँकि संसोधन करने के बाद भी इससे आम घरेलु उपभोताओं को कोई राहत नही मिल पायेगी. क्‍योंकि घरेलू रसोई गैस की कीमतें यथावत रखी गई हैं, हालांकि वही अगर हम कामर्शियल सिलेंडर की कीमत की बात करें तो, उसमें उपभोक्ताओं को 250 रुपये तक की बड़ी राहत दी गई है. बता दे कि गैस सिलिंडर की ये नई दरें आज यानी 1 सितम्बर से लागू हो जाएगी. वहीं कुछ सिलिंडर ऐसे हैं जिनके दामों में न तो बढ़ोतरी की गयी हैं और न ही गिरावट. जिनमें 14.2 किलो वाले और 5 किलों वाले घरेलु रसोई गैस सिलिंडर शामिल हैं. इसकी कीमत पहले की तरह ही 1151.00 रुपये ही निर्धारित की गयी हैं. वहीं अगर 5 किलों वाले सिलिंडर की कीमत की बात करें तो, उसकी कीमत भी पहले जितनी ही 423.50 रुपये ही निर्धारित की गयी हैं.

डाक्टर रामनरेश सिन्हा जो की बिहार एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव हैं, उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 10 किलो वाले कंपोजिट सिलेंडर की कीमत भी 826.50 रुपये पर ही स्थिर रखी गई है. उसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी या गिरावट नही की गयी हैं. हालांकि 19 किलों वाले सिलिंडर की कीमत में 100 रुपये की गिरावट देखने को मिली हैं. पहले इस सिलिंडर की कीमत 2250.00 रुपये थी जिसे अब घटाकर 2150.00 रुपये कर दी गयी हैं. इसके साथ ही 45.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी 250 रुपये की गिरावट देखने को मिली हैं. इस सिलिंडर की कीमत 5618.00 रुपये से घटाकर 5368.00 रुपये कर दी गई है. इन सभी गैस सिलिंडर की कीमत की दरें 1 सितम्बर से लागू कर दी गयी हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता हैं. अगर पिछले महीने की बात करें तो. पिछले महीने भी कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन इससे घरेलु रसोई गैस उपभोताओं को कोई लाभ नही पहुँच पाया. वहीं इस महीने भी यही हाल देखने को मिला हैं. कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में गिरावट तो देखने को मिली लेकिन इससे आम घरेलु उपभोताओं को कोई फायेदा नही प्राप्त हुआ. बता दें कि एलपीजी सिलिंडरों की कीमत Import Parity Price Formula के आधार पर तय की जाती हैं. तय की गयी इस कीमत में आयातक की अनुमानित कीमत, टैक्‍स, माल ढुलाई आदि को शामिल किया जाता हैं.

 

Leave a Comment