bihar mausam: क्या बिहार में फेंगल तूफ़ान का पड़ेगा असर? जानिए बिहार के मौसम का मिजाज
बिहार में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. दिसम्बर महीना शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक जैसा ठंड का असर दिखना चाहिए था, वैसा असर नहीं दिख रहा. हालाँकि प्रदेश में कई जगहों पर सुबह के समय कोहरे के कारण धुंध की स्थिति दिखनी शुरू हो चुकी है. अब इसी बीच बंगाल की खाड़ी में उठे फेंगल तूफ़ान की चर्चा भी तेज हो चुकी है. फेंगल तूफ़ान के कारण देश के कई हिस्सों में तेज हवा और भारी बारिश की सम्भावना जताई जा रही है. ऐसे में बिहार में भी फेंगल तूफ़ान के असर को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है. फेंगल तूफ़ान के कारण बिहार में ठंड बढ़ने की सम्भावना जताई जा रही थी. लेकिन आपको बता दें कि फेंगल का बिहार में प्रत्यक्ष रूप से असर नहीं होगा. हालाँकि फेंगल के कारण प्रदेश के मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है.
फेंगल का असर दक्षिण भारत के कई हिस्सों में हो सकता है. आज इस चक्रवाती फेंगल के तमिलनाडु के कराईकल और महाबलीपुरम के बीच तट से टकराने की सम्भावना जताई गई थी. वहीँ बिहार में सुबह के समय और शाम ढलते हीं ठंड का एहसास तेज हो जाता है. प्रदेश में कुछ जगहों पर ठीक से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे थे. लेकिन दोपहर में तेज धूप का एहसास हो रहा. अभी मधुबनी में सबसे अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री दर्ज किया गया था, वहीँ न्यूनतम तापमान डेहरी में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया था. आने वाले 3 से 4 दिनों में मौसम में कुछ विशेष बदलाव की सम्भावना नहीं है. प्रदेश में आज से आगामी 5 दिसम्बर तक मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है. वहीँ तापमान की बात करें तो 5 दिसम्बर तक अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक दर्ज देखने को मिल सकता है. वहीँ न्यूनतम तापमान कई जगहों पर 14 से 16 डिग्री और कुछ जगहों पर 12 से 14 डिग्री रहने की बात कही गई है.
प्रदेश के मौसम का हाल जानने के बाद चलिए अब बात करते हैं, देश के मौसम की. तो आज, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, और तटीय ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगा के पश्चिम बंगाल क्षेत्र, मणिपुर, मिज़ोरम, और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के गिलगित–बाल्टिस्तान, मुज़फ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में ही बना रहेगा।