Bihar Pax Chunaav Date: बिहार पैक्स चुनाव 2024 का हुआ ऐलान, पांच चरणों में होंगे पैक्स चुनाव
5 चरणों में होगा चुनाव
Bihar Pax Chunaav: राज्य में जल्द ही सहकारी समितियों के लिए चुनाव (pax chunaav) होने वाले हैं. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा पैक्स अध्यक्ष चुनाव की तैयारी ज़ोर–शोर से चल रही है. साथ में इस चुनाव की तारीख़ भी तय की जा चुकी है. बता दें कि यह चुनाव राज्य में हर पांच वर्ष पर होता है. इस साल पैक्स अध्यक्ष का चुनाव 5 चरणों में होगा और चुनाव के लिए 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक की तारीख़ तय की गयी है. जिन–जिन जगहों पर चुनाव समाप्त हो जाएगा, प्रखंड कार्यालयों पर उसी दिन मतगणना की जायेगी. यदि किसी परिस्थिति में उसी दिन मतगणना नहीं हो पाती है तो अगले दिन हर हाल में मतगणना कर दी जायेगी. सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित किया गया है. वैलेट पेपर पर यह चुनाव होगा. बिहार में 6819 पैक्सों पर चुनाव होगा और इस चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए राज्य में तैयारी शुरू हो चुकी है. पैक्स चुनाव को सुनिश्चित करने हेतु सभी जिलाधिकारी, डीसी और सहकारिता पदाधिकारी के लिए निर्देश भी जारी किया जा चुका है.
हर श्रेणी के लिए अलग सीट
बीते बुधवार को पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए पटना के राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बिहार के सभी डीडीसी और जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक की है. इस बैठक में यह तय किया गया है कि जो पैक्स के सदस्य है, उनकी सूची 30 सितम्बर तक बना ली जाए. इस चुनाव के लिए जिला के विकास आयुक्त को निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति मिली है और सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इस पैक्स चुनाव में अध्यक्ष और कार्यकारी सदस्य के लिए चुनाव होंगे और इसमें एक अनारक्षित पद भी होगा जो पैक्स अध्यक्ष के पद के लिए होगा. इस चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य के लिए दो पद अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए होंगे तो वहीं दो–दो पद पिछड़ी जाति और अति पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित होंगे. पांच सामान्य श्रेणी के पद होंगे जिनमें सामान्य महिला के लिए दो पद आरक्षित होंगे. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के परामर्शित कुमार शांत रक्षित ने बताया है कि पूरे राज्य में 8000 पैक्स है जिसमें से लगभग 7000 पैक्स पर चुनाव होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि दशहरा के बाद पैक्स चुनाव के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया जाएगा. इसके तहत वोटर लिस्ट के प्रकाशन का कार्य भी शुरू किया जा चुका है. साल 2019 के दिसम्बर माह में इससे पहले पैक्स का चुनाव हुआ था और ठीक पांच साल बाद अब नवम्बर से लेकर दिसम्बर तक यह चुनाव होगा. कुमार ने यह जानकारी भी साझा की है कि यह चुनाव आम चुनाव की अपेक्षा अलग होता है. इस चुनाव में जो पैक्स के सदस्य होते हैं, वही मतदाता होते है. मुख्य रूप से यह चुनाव किसानों के लिए होता है इसलिए लोग एक्टिव होकर वोट करते हैं.
मतपत्र के होंगे इतने रंग
इस चुनाव में अलग अलग रंगों के मतपत्र होंगे. यह चुनाव पांच रंगों में होगा जिसमें कि लाल रंग का पत्र अध्यक्ष पद के लिए होगा और उसमें उम्मीदवारों के नाम दर्ज होंगे. मतदाता अपनी स्वेक्षा से पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट करेंगे. वहीं, कार्यकारी समिति के लिए 11 पदों पर चुनाव होंगे और उनमें चार तरह के रंग तय किये गए हैं, जो कि सफ़ेद, लाल, आसमानी और हरा है. बता दें कि इस पैक्स चुनाव में सामान्य कोटि के प्रबंधन समिति के सदस्य के लिए मतपत्र नारंगी रंग के होंगे और अनुसूचित जाती/जनजाति के प्रबंधन समिति के सदस्य के लिए आसमानी रंग के मतपत्र होंगे. वहीं, पिछड़े वर्ग के लिए हरे रंग के मतपत्र होंगे. अलग अलग रंगों का यह उद्देश्य है कि इससे मतदाताओं को वोटिंग करने में आसानी होगी और साथ में गिनती करने में भी सुविधा होगी.