बिहार पुलिस में नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार में बहुत ही जल्द दारोगा से लेकर सिपाही के पदों पर बंपर बहाली होने वाली है। इस बात की घोषणा सोमवार को खुद विभाग के मुखिया यानि DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने एक ख़ास बातचीत के दौरान किया।
किस पद के लिए कितनी vacancy
DGP ने बताया कि बिहार पुलिस में 24,000 पदों पर सिपाही की भर्ती की जायेगी। इसके साथ ही 2,000 पदों पर ड्राइवर तथा 2,000 पदों पर दारोगा की नियुक्ति की जायेगी। क़ानून व्यवस्था के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में भारी कमी को ध्यान में रखते हुए यह vacancy लाई जा रही है, और इन पदों पर जल्द हीबहाली की प्रक्रिया भी आरंभ हो जायेगी।
DGP की अपील
mob lynching की घटना के सवाल पर DGP ने बताया कि बिहार में बच्चा चोरी की एक भी घटना नहीं हुई है। केवल अपवाह पर ध्यान देने के बाद लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने चेतवानी देते हुए बोला कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा पहचान कर उन्हें हिरासत में भी लिया जा रहा है।