Bihar School Exam: पर्व में भी जायेंगे बच्चे स्कूल, बिहार के स्कूलों में होने वाले हैं अर्धवार्षिक इम्तिहान
SCERT की तरफ़ से नोटिस
Bihar School Exam: SCERT की तरफ़ से बिहार में अर्धवार्षिक परीक्षा (midterm test) का एलान कर दिया गया है. बिहार शिक्षा विभाग (Bihar School Department) ने इम्तिहान का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. साथ ही में, SCERT द्वारा इस अर्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. इस इम्तिहान का शेड्यूल ऐसा है कि 25 सितम्बर यानी जीवित्पुत्रिका पर्व वाले दिन भी परीक्षा होगी. बच्चों के साथ सभी शिक्षक भी उपस्थित होने चाहिए. इस अर्धवार्षिक परीक्षा में वीक्षण के काम के लिए प्रधानाध्यापक और सम्बंधित वरीय शिक्षक को छोड़कर स्कूल के बाक़ी शिक्षकों को अपने पास वाले स्कूलों में प्रतिनियुक्ति दी जायेगी. जारी किये गए नोटिस के अनुसार राज्य के सभी सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में में क्लास 1 से लेकर क्लास 8 तक के बच्चों की अर्धवार्षिक मुल्यांकन परीक्षा वर्ष 2024 का आयोजन इस महीने की 18 तारीख से लेकर 26 सितम्बर तक किया गया है. क्लास 1 और क्लास 2 की परीक्षा मौखिक (oral) रूप से होगी. इस विषय में सम्बंधित दिशा–निर्देश की व्यवस्था सभी जिलों के जिला पदाधिकारी के पास करायी जा चुकी है. वहीं, क्लास 3 से क्लास 8 तक की परीक्षा लिखित रूप में होगी.
परीक्षा का शेड्यूल
अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल कुछ इस प्रकार से है. 18 सितम्बर को पहली पाली में विषय पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. यह क्लास 3 से क्लास 8 के लिए होगी. दूसरी पाली में क्लास 6 से क्लास 8 के लिए विषय विज्ञान की परीक्षा होगी. 19 सितम्बर को पहली पाली में विषय राष्ट्रभाषा हिंदी तथा दूसरी पाली में विषय संस्कृत की परीक्षा होगी. 20 सितम्बर को पहली पाली में हिंदी और उर्दू भाषा की मौखिक परीक्षा होगी. यह क्लास 1 और क्लास 2 के लिए होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों (co-scholastic activities) को अवलोकित किया जाएगा. 21 सितम्बर को पहली पाली में हिंदी और उर्दू भाषा की परीक्षा होगी. यह क्लास 3 से क्लास 5 के लिए होगी. दूसरी पाली में क्लास 6 से क्लास 8 की भी इसी भाषा की परीक्षा होगी. 22 सितम्बर को मदरसा स्कूलों के लिए क्लास 1 और क्लास 2 के लिए हिंदी और उर्दू भाषा की मौखिक परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों को अवलोकित किया जाएगा.
पर्व के दिन भी परीक्षा
बता दें कि अर्धवार्षिक परीक्षा (midterm test) के एक विषय की परीक्षा जीवित्पुत्रिका पर्व वाले दिन ही है. 23 सितम्बर को पहली पाली में विषय अंग्रेज़ी की परीक्षा होगी. यह परीक्षा क्लास 3 से क्लास 5 के लिए होगी. दूसरी पाली में भी अंग्रेज़ी की ही परीक्षा होगी. यह क्लास 6 से क्लास 8 के लिए होगी. 24 सितम्बर को पहली पाली में क्लास 3 से क्लास 5 के लिए विषय गणित की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में क्लास 6 से क्लास 8 के लिए भी गणित की ही परीक्षा होगी. 25 सितम्बर को क्लास 1 और क्लास 2 के लिए विषय अंग्रेज़ी की मौखिक परीक्षा होगी. इसी दिन जीवित्पुत्रिका पर्व भी है जो ख़ासतौर से हिन्दू धर्म में बेटों के लिए किया जाता है. आख़िरी दिन यानी 26 सितम्बर को क्लास 1 और क्लास 2 के लिए विषय गणित की मौखिक परीक्षा होगी.
Also read: Gold Silver Rate: सोने-चांदी के भाव में कोई अंतर नहीं, ख़रीदार हुए हलकान