Bihar Smart Meter: बैलेंस ख़तम होने के बाद भी नहीं गुल होगी बिजली, बस करना होगा यह काम

3 दिनों तक गुल नहीं होगी बिजली

Bihar Smart Meter: सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर (smart meter) को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. इस निर्देश के अंतर्गत स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 24 घंटे पहले बैलेंस ख़तम होने और बिजली काट देने की जो सूचना अभी मिल रही है, वो सूचना अब उपभोक्ताओं को एक हफ़्ते पहले मिलेगी. अगर स्मार्ट मीटर का बैलेंस समाप्त हो गया है या फ़िर किसी कारणवश स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा है तो इसके लिए किसी उपभोक्ता को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि सरकार ने इसके लिए एक उम्दा बंदोबस्त कर दिया है. दरअसल, अब से स्मार्ट मीटर का बैलेंस ख़तम होने के बाद भी बिजली गुल नहीं होगी. स्मार्ट मीटर में पुश बटन को लगातार 20 सेकंड तक दबाये रखने से 72 घंटे यानी कि तीन दिनों तक बिजली की सुविधा उपलब्ध रहेगी. लेकिन, यह सुविधा महीने में एक ही बार वो भी विशेष हालातों में मिलेगी. उपभोक्ता को इसी दौरान स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करा लेना होगा. फ़िल्हाल, स्मार्ट मीटर के बैलेंस ख़तम हो जाने पर सामान्य परिस्थिति में 24 घंटे तक ही बिजली की सुविधा मिलती है.

जल्द मिलेगी यह नयी सुविधा

सरकार द्वारा इस नयी सुविधा को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इस विषय में पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बीते गुरुवार को समाहरणालय सभागार में विद्युत् आपूर्ति, स्मार्ट प्रीपेड मीटर एवं तकनीकी संस्थानों के लिए डेडिकेटेड फीडर के सन्दर्भ में बैठक की थी. इस बैठक के बाद हुई प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने इस जानकारी को साझा किया. उन्होंने यह भी बताया कि बिजली का लोड बढ़ जाने पर जो पेनाल्टी लगता था, वो अब छह महीनों तक नहीं लगेगा. उपभोक्ता इस दौरान अपने बिजली का लोड खुद से भी बढ़ा सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क भी नहीं देना होगा. डीएम ने यह भी जानकारी दी कि बिहार सरकार के आदेश के अनुसार सभी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर 30 नवम्बर तक लगा दिया जाएगा. पटना जिला के 1244 कार्यालयों में से अब तक 783 कार्यालयों में स्मार्ट मीटर को लगा दिया गया है. बाक़ी बचे हुए 461 कार्यालयों में स्मार्ट मीटर 31 अक्टूबर तक लगा दिया जायगा. इसके लिए सभी पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया जा चुका है. डॉ. चंद्रशेखर ने कहा है कि सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के निवास स्थान पर भी स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा. कुछ ऐसी ख़बरें भी सामने आ रही हैं कि पुराने मीटर की रीडिंग करने वाले कर्मचारी झूठी अफ़वाहों को हवा दे रहे हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अफ़वाहें फैलाने वालों की पहचान कर के उनपर कार्रवाई की जायेगी.

बिजली संवाद कार्यक्रम होंगे आयोजित

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी प्रखंडों में बिजली संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए उप विकास आयुक्त रोस्टर तैयार करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उनके अपने अपने क्षेत्रों के सभी प्रखंडों में बिजली संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण भेजा जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत अधिकारियों और विद्युत् अभियंताओं का स्मार्ट मीटर से सम्बंधित संवाद करने के बाद, उपभोक्ताओं से उनका फीडबैक लिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में जागरूकता कार्यशाला भी होगी और साथ में, उपभोक्ताओं की वास्तविक समस्याओं का ऑनस्पॉट ही निवारण भी कर दिया जाएगा. बता दें कि शहरी क्षेत्र में 80 फ़ीसदी तक घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके हैं.

Also read: Vande Bharat Express Train: त्योहारों में बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, जल्द दौड़ेगी वन्दे भारत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *