Bihar Sonpur Mela 2024: शुरू हो रहा है एशिया का सबसे बड़ा सोनपुर मेला, घोड़ों की वजह से बनेगा आकर्षण का केंद्र

आज से शुरू हो रहा सोनपुर मेला

Bihar Sonpur Mela: विश्व में प्रसिद्ध बिहार (Bihar) के हरिहर क्षेत्र सोनपुर में लगने वाला पशुओं का सबसे बड़ा मेला बुधवार की शाम से शुरू हो रहा है. सोनपुर मेला 13 नवंबर यानी आज से शुरू होकर 14 दिसम्बर तक यानी पूरे एक महीने के लिए रहेगा. यह मेला हर वर्ष ही कार्तिक मास की पूर्णिमा में लगता है. बता दें कि यह एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है. इस मेले को हरिहर क्षेत्र मेला के नाम से भी जाना जाता है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सोनपुर मेले का शुभारम्भ करेंगे. यह मेला गंगा और गंडक नदी के तट पर लगता है. इस मेले में हर तरह के पशु दूसरेदूसरे प्रांतों से लाये जाते हैं. साथ ही, इस मेले में झूले, खानेपीने की तरहतरह की चीज़ें, खेल व मनोरंजन की तमाम चीज़ें होती हैं. इस मेले में घोड़ों का बाज़ार लोगों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र बनता है. चूंकि, इस मेले में ख़ास नस्ल के और अलग रंग के घोड़े लाये जाते हैं. इनकी क़ीमत लाखों में होती है. ये ख़ास नस्ल के घोड़े ज़्यादातर राजस्थान, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आते हैं. इन घोड़ों की क़ीमत दो से तीन लाख़ रूपए तक होती है. लोग यहां इन इन्हीं क़ीमतों पर घोड़े ख़रीद कर ले जाते हैं. इस मेले में काले और सफ़ेद रंग के घोड़ों के अलावा कई अन्य रंग के घोड़ों की भी मांग रहती है. सोनपुर मेले में घोड़ों के साथ-साथ अन्य पशु भी होते हैं. जैसे हाथी, अलग-अलग नस्ल के कुत्ते, बकरी, गाय, भैंस, खरगोश शामिल हैं. 

पशुओं की वजह से है प्रसिद्ध

सोनपुर मेला वैसे तो प्रसिद्ध है पशुओं की वजह से, मगर यहां घरेलू सामान, लकड़ी से बनी वस्तुएं, थिएटर, झूले, खेलतमाशे आदि चीज़ें भी होती हैं. इस मेले में दुकानों के बाज़ार लगे होते हैं. बता दें कि इस बार के सोनपुर मेले में वैष्णो देवी की तर्ज पर तीन मंदिर और गुफ़ाओं का निर्माण किया जा रहा है. यहां आने वाले लोगों को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का अनुभव प्राप्त होगा. प्रशासन द्वारा मेले को लेकर सुरक्षा का इंतज़ाम भी अपने ज़ोरों पर है. चप्पेचप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. मेले के हर कोने में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा चुके हैं. खानेपीने के साथ साथ पेयजल का भी उत्तम प्रबंध किया गया है. गंगा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आना भी शुरू हो चुका है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल हर तरह से तैनात हैं. श्रद्धालुओं के लिए गोताखोर से लेकर उनके ठहरने की भी व्यवस्था की जा चुकी है.

जानी-मानी हस्ती आयेंगी मेले में

इस बार विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में मैथिली ठाकुर, ऐश्वर्या सहित और भी कई जानीमानी हस्ती आने वाली है. मेले में पर्यटन विभाग, कलासंस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा रोज़ाना सांस्कृतिक पंडाल में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन गांव में आधुनिक सुविधाओं से लैस स्विस कॉटेज भी बनवाया गया है. राजधानी पटना से सोनपुर जाने वाले लोगों के लिए विशेष टूर पैकेज की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. मेले के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण किया गया है. वहां पर्यटक गाइड की व्यवस्था भी की गयी है. सभी तैयारियां हो चुकी हैं, लेकिन पहलेजाघाट पर अभी स्नान के लिए पूर्णरूप से तैयारी नहीं हुई है. बता दें कि कालीघाट से हरिहरनाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत भी कुछ ठीक नहीं है. सोनपुर मेले में लगने वाली सरकारी एवं गैरसरकारी प्रदर्शनी भी अभी तक तैयार नहीं हो पायी है.

Also read: Hotel Room Booking Rules: अनमैरिड कपल कैसे कर सकते होटल में रूम बुक? यहां जानें क्या है होटल में रूम बुक करने के नियम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *