बिहार के सुपौल जिले से एक दिल-दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जहां ह’थियारबंद अ’पराधियों ने दिन-दहाड़े एक निजी क्लीनिक में घुस कर डॉक्टर को गोलियों से भून डाला।
इसके बाद से क्षेत्र में माहौल गर्म है। गोली लगे डॉक्टर को ना’जुक स्थिति में अ’स्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस चुकी है और घटना की तफ्तीश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार घटना सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र का है। जहां हनुमान चौक के समीप स्थित तारणी मेहता क्लीनिक में अपराधियों ने यह तांडव मचाया। डॉ. तारणी मेहता अन्य दिनों के तरह अपने क्लीनिक में गुरुवार को भी बैठे हुए थे।
इसी बीच 3 अपाचे पर सवार 6 अ’पराधी वहां पहुंचे और चि’कित्सक के ऊपर एक साथ कई गो’लियां दाग दी। मुंह पर काली पट्टी लगाए सभी अ’पराधी घटना के बाद गोली चलाते हुए रानीगंज की ओर भाग निकले।
स्थानीय लोगों की मदद से डॉ. तारणी मेहता को आनन-फानन में त्रिवेणीगंज लाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए DMCH रे’फर कर दिया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोग रोड जाम कर अपराधियों की गि’रफ्तारी की मांग कर रहे हैं।