बिहार (Bihar) में शिक्षकों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है. दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों में अगले तीन माह में शिक्षकों के लिए बम्पर भर्ती की जाने वाली है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। मार्च तक कक्षा 1 से लेकर 12 तक के लिए सवा लाख से भी अधिक शिक्षकों की आवश्यकता है. इस प्रक्रिया के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है.
गौरतलब है कि बिहार में 42 हजार 606 प्राथमिक, 28, 638 मध्य विद्द्यालय एवं 391 बुनियादी विद्यालय हैं। इन 71244 प्रारंभिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के नियोजन के लिए पिछले माह से कार्य किया जा रहा है.
कई बार विभिन्न कारणों के वजह से प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने नियोजन के नियमों में बदलाव भी किया गया है. बता दे कि 22 नवम्बर को पुनः बदलाव किया गया था जिसके अनुसार नियोजन का कार्यक्रम किया जा रहा है.