Bihar Transport Department: पटना में चलेगी तीन अलग रंग की टोटो गाड़ी, हर रूट के लिए तय होगा अलग रंग
तीन अलग रंग के टोटो
Bihar Transport Department: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में ऑटो (auto) और टोटो (toto) गाड़ी जिसे आमतौर पर ई–रिक्शा भी कहा जाता है, दोनों के रंग और रास्तों को तय कर दिया गया है. मसलन पटना की किन सड़कों पर किस रंग की ई–रिक्शा चलेगी, यह पटना जिला परिवहन कार्यालय द्वारा तय किया जा चुका है. इसके लिए सभी इलाकों का निर्धारण पटना जंक्शन तथा जीपीओ को केंद्र में रख कर किया गया है. सभी ऑटो और टोटो गाड़ी को उनके चालक द्वारा अपने मार्ग के अनुसार ही रंग कराना होगा. दरअसल, मोटरवाहन अधिनियम के तहत परिचालन की सुरक्षा बरक़रार रहे, इस वजह से मार्ग तय किये जा रहे हैं. इस कार्य से सड़कों पर ऑटो या ई–रिक्शा के कारण लगने वाली जाम से भी छुटकारा मिलेगा. जिला परिवहन कार्यालय का ऐसा कहना है कि जिला मुख्यालय में ऑटो और टोटो गाड़ी, दोनों पर अलग–अलग रंग के कोड का स्टीकर लगा होगा. इससे आम जनता को समझने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी. पटना शहर को इसीलिए तीन ज़ोन में बांटा गया है. पटना के एडिशनल डीटीओ पिंकू कुमार ने मीडिया से हुई बातचीत के दौरान कहा कि शहर के तीन ज़ोन में कुल 13 इलाकों के रूट को निश्चित किया गया है. पिंकू कुमार ने यह भी बताया कि ये सभी रूट सिर्फ़ शहरी इलाकों के लिए ही तय किये गए हैं.
इन रूट पर चलेंगे ऑटो व टोटो
राजधानी पटना के शहरी इलाकों में रूट के साथ–साथ ऑटो व ई–रिक्शा के अलग रंग भी तय किये गये हैं, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े. ई–रिक्शा और ऑटो के तीन अलग–अलग रंगों में हरा, नीला और पीला रंग शामिल है. पटना के पूर्वी व उत्तरी इलाके में हरे रंग के ऑटो और टोटो चलेंगे. वहीं, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र में पीले रंग के ऑटो और टोटो चलेंगे तथा पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र में नीले रंग के ऑटो और टोटो चलेंगे. इनमें से पटना जंक्शन से लेकर पश्चिम के इलाके जैसे बोरिंग रोड, अटल पथ, दीघा, रूपसपुर, सगुना मोड़, और दानापुर के लिए लोगों को पीले रंग वाला ऑटो या ई–रिक्शा लेना होगा.
वाहन क्षमता के अनुसार परमिट
पटना में इसके लिए ऑटो व ई–रिक्शा को परमिट देने का कार्य भी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. जिला परिवहन कार्यालय ने परमिट देने की प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी है. हालांकि, कई सालों से जिला परिवहन कार्यालय ने पटना में ऑटो और टोटो गाड़ी को परमिट देना बंद कर दिया था. परमिट देने की गुहार लगाये कई महीनों से ऑटो और ई–रिक्शा के चालक संघ आंदोलन भी कर रहे थे. अब परमिट देने के कार्य को दोबारा से शुरू किया जा रहा है. बता दें कि ऑटो और टोटो गाड़ी को परमिट उनके यात्री के बैठने की क्षमता तथा रास्ते में सवारियों की संख्या के मुताबिक ही मिलेगी.