बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश की है सम्भावना, मौसम विभाग ने भी लोगों को दी चेतावनी

बिहार में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चूका है. बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर सम्भावना जताई जा रही है. कई जिलों में तो मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है. बिहार के किस जिले में बारिश को लेकर क्या स्थिति है और कहाँ मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई है. इसके बारे में हम आपको बतायेंगे और मौसम की खबर से अपडेट करवाएंगे.

आपको बता दें कि राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की सम्भावना जताई है. बीते दो तीन दिनों से कई जगहों पर हल्की, मध्यम से लेकर भारी बारिश देखी गई. बारिश होने से कई लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. किसान भी खेतों में सिंचाई के लिए बारिश की राह देख रहे थे. आज से लेकर 12 अगस्त तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की सम्भावना है. आज मौसम विभाग द्वारा उत्तरपूर्व, दक्षिणमध्य और पश्चिमी भागों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन या वज्रपात की सम्भावना जताई गई है. वहीँ किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और जमुई जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की सम्भावना के बीच येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आज प्रदेश में अधिकतर जगहों पर तापमान 30 से 34 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीँ न्यूनतम तापमान 22 से 26 डिग्री तक रहने की सम्भावना है. आने वाले 4 से 5 दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान या न्यूनतम तापमान में कुछ ख़ास बदलाव नहीं दिखेंगे.

कई जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. आएदिन बिजली और ठनका गिरने से कई लोगों के जान जानें की खबर सामने आ रही थी. खास कर किसानों से अपील की गई है कि खेती बारी के दौरान ख़ास ध्यान रखे. आपको बता दें कि बिहार में अब तक 46% बारिश कम हुई है. सामान्य तौर पर बारिश 483.8mm होनी चाहिए थी. लेकिन अभी तक केवल 258.8mm हीं बारिश हीं हो सकी है. इसका सबसे ज्यादा असर किसानों की खेती पर पड़ा है.

प्रदेश के मौसम का मिजाज जानने के बाद चलिए एक नज़र देश के मौसम पर डालते हैं.

अगले 24 घंटों के दौरान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण , गोवा और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, पंजाब, पश्चिमी गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सौराष्ट्र, कच्छ और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की सम्भावना है. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *