bihar weather: राजधानी पटना समेत कई जगहों पर झमाझम हुई बारिश, जानिए 10 सितम्बर तक के मौसम का पूर्वानुमान

सितम्बर महीने की शुरुआत हो चुकी है. आमतौर पर इस समय में कम बारिश होती है. लेकिन इस बार सामान्य से भी कम बारिश हुई है. उत्तर और दक्षिण बिहार दोनों हीं क्षेत्रों में इस बार कुछ ख़ास बारिश नही हुई. बावजूद इसके प्रदेश की कई नदियाँ उफनाई हुई हैं. इसकी वजह है आसपास के राज्यों में वर्षा का अधिक होना. हालाँकि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण प्रदेश में कई जगहों पर बारिश देखने को मिली. झमाझम बारिश के कारण प्रदेश में कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी बन गई है. आज से लेकर 10 सितम्बर तक लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है. आज भी राजधानी पटना सहित कई जगहों पर झमाझम बारिश देखने को मिली है. बारिश होने से उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है.

bihar weather

प्रदेश के इन जिलों में बारिश की सम्भावना:

आज पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज और भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया में कई जगहों पर बारिश की सम्भावना जताई गई है. आज उत्तरी और दक्षिणपूर्वी भागों में एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन या वज्रपात की सम्भावना है. वहीँ प्रदेश में पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले चार से पांच दिनों में मौसम और तापमान में कुछ ख़ास बदलाव नहीं होंगे. अधिकतम तापमान कुछ जगहों पर 34 से 36 और कुछ जगहों पर 32 से 34 के बीच में बना रहेगा. वहीँ न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री और कुछ जगहों पर 28 से 30 डिग्री के बीच रहने की बात कही गई है. हालाँकि आज प्रदेश में कई जगह बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है.

bihar weather

देश के मौसम पर एक नज़र:

प्रदेश के मौसम की स्थिति जानने के बाद चलिए अब एक नज़र डालते हैं, देश के मौसम की स्थिति पर. तो आने वाले 24घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात और दक्षिणपूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब के पश्चिमी भागों, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

also read: Aurangabad Darbhanga Expressway: नयी परियोजना से जुड़ने वाले हैं बिहार के 8 जिले, औरंगाबाद से दरभंगा का सफ़र होगा आसान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *