Bihar Weather Update: राज्य में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, पछुआ हवा ने तोड़ा रिकॉर्ड
कंपकंपा देने वाली ठंड का हुआ आगाज़
Bihar Weather Update: इन दिनों बिहार (Bihar) में मौसम (Weather) ने ऐसी करवट ली है कि देखते ही देखते शरीर को कंपकंपा देने वाली ठंड का आगाज़ हो गया है. राज्य में अचानक ही इतनी सर्द हवाएं चलने लगी हैं मानो शरीर के साथ आत्मा भी कांप उठेगी. आँख खुलते ही सूर्य के नहीं, बल्कि धुंध के दर्शन होते हैं. दोपहर में कुछ हद तक सूरज दिखता तो है, मगर शाम होते ही कनकनी भरी ठंड बढ़ने लगती है. पिछले कुछ दिनों से मौसम की यही उठा–पटक चल रही है. ठंड के साथ–साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी हैं. बता दें कि इन सर्द हवाओं को पछुआ हवा कहा जाता है. इस पछुआ हवा के तेज़ होने से ठंड अत्याधिक बढ़ गयी है. केवल राजधानी पटना में ही नहीं, बल्कि राज्य के ज़्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. घने कोहरे की वजह से गाड़ियां भी सड़कों पर रेंगती हुई दिख रही हैं. लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है. बीते मंगलवार को बिहार के तराई वाले क्षेत्र में काफ़ी ज़्यादा कोहरा छाया रहा. जबकि, राज्य के मैदानी भाग में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा. वहीं, पश्चिम तरफ़ से नमी युक्त हवा के झोंकों के कारण पूरे बिहार में सुबह व शाम को लोगों ने अत्याधिक ठंड महसूस की.
15 दिसम्बर से और बढ़ेगी ठंड
मंगलवार को सर्वाधिक ठंडा स्थान राज्य का डेहरी क्षेत्र था. बता दें कि डेहरी का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि 15 दिसम्बर से हड्डियों तक को कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है. हालांकि, दिसम्बर महीने में अभी तक इस तरह की ठंड बहुत कम देखने को मिली है. बात करें प्रदेश के अधिकतम तापमान की, तो वो बक्सर एवं जीरादेई में रहा है. बता दें कि वहां का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि प्रदेश के न्यूनतम तापमान में अब और भी ज़्यादा गिरावट होने वाली है और इसकी वजह से धुंध में भी वृद्धि होगी. धुंध का प्रभाव ख़ासतौर से ट्रेनों और हवाई जहाज़ों पर पड़ेगा. शरीर को कंपकंपा देने वाली इस ठंड में सभी लोगों को सावधान रहने की बेहद ज़रूरत है. विशेष रूप से बच्चों और बुज़ुर्गों को ठंड से बचना चाहिए. इसके लिए घर से उन्हें ज़्यादा नहीं निकलना चाहिए. ठंडे पानी से भूलकर भी नहीं नहाना चाहिए. गर्म कपड़े पहने रहना चाहिए.
बीमारियां दे रही हैं दस्तक
मौसम का मिजाज़ बदलते ही तरह–तरह की बीमारियों ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है. उल्टी–दस्त, पेट में दर्द, सर्दी–खांसी व जुकाम, इसके साथ ही सिरदर्द व बुखार. ठंड के मौसम में यह तमाम बीमारियां आम है, मगर ये बीमारियां मरीज़ के शरीर को तोड़ कर रख देती हैं. इन बीमारियों के अलावा हार्ट अटैक के मरीज़ भी ठंड के मौसम में बढ़ जाते हैं. ख़ासतौर से जो बुज़ुर्ग हैं, उन्हें ज़रूरी है कि वें अपना ख़ास ख्याल रखें. क्यूंकि, थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है. ऐसे में बच्चों और बुज़ुर्गों के घरवालों को उनके सेहत का ख्याल रखना चाहिए. गर्म पेय का सेवन करना चाहिए. बाहर जाने से पहले सर और कान को ढ़क कर ही निकलना चाहिए. गर्म पानी से नहाना चाहिए. अत्याधिक ठंड वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए.
Also read: Bihar Land Survey 2024: ज़मीन सर्वे में कागजातों के अभाव में क्या करें? राजस्व विभाग ने बताया हल