Placeholder canvas

बिहार में 10 नवम्बर से ठण्ड दे सकती है दस्तक, मौसम विभाग ने दी जानकारी…

Bihari News

मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है और ऐसे में दिन और रात के पारे में काफी अंतर देखने को मिल रहा हैं. वहीं अगर बिहार के तापमान की बात करें तो यहां 5 दिनों से दिन के तापमान में स्थिरता देखने को मिल रही है तो वहीं रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं. इसकी वजह से दिन में बिहार के सभी हिस्सों में तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सिय्स तक बना हुआ है तो रात का तापमान 14 से 19 डिग्री तक पहुँच जाता. अगर हम बात करें की बीते दिन यानी गुरुवार को बिहार का कोण सा जिला सबसे ठंडा रहा तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गया आता है जहां का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री और रात का तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया.जानकारी के लिए बता दे कि मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 10 नवम्बर के बाद यानी कि नवम्बर के दुसरे सप्ताह से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के द्वारा इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में सक्रीय चक्रवाती हवाओं को बताया गया है. उन्होंने बताया है कि इन हवाओं के प्प्रभाव और निम्न हवाओं के दवाब से देश के कई हिस्सों में हलकी बारिश होने की संभावना है. जिनमें केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर शामिल हैं. इन सभी स्थानों पर मौसम विभाग के कहे अनुसार बारिश हो सकती हैं. इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा यह भी बताया गया है कि 6 और 7 नवम्बर को देश में दो पश्चिम विक्षोब सक्रीय होगा. जिसकी वजह से देश के कुछ हिस्सों में बर्फ़बारी की भी संभावना जताई गयी हैं. बता दे कि जिन स्थानों पर बर्फ़बारी हो सकती है उनमें जम्मूकश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं.फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार बिहार में पछुआ और उत्तर पछुआ का प्रभाव है जिस वजह से मौसम शुष्क बना हुआ हैं. वहीं 8 से 12 किलोमीटर के प्रभाव से हवाएं चल रही है जिस वजह से धुप का भी प्रभाव निष्क्रिय हैं. इसके साथ ही अगर हम बिहार की राजधानी पटना के तापमान पर नजर डालते है तो. पिछले 24 घंटे में दिन के समय तापमान स्थिर रहा लेकिन दोपहर एक बजे के बाद तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिली . बता दे कि पटना में गुरुवार यानी की बीते दिन अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और रात का तापमान 17.6 डिग्री रहा. 8 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से पछुआ और उत्तरपश्चिम हवाएं चल रही थी जिस वजह से मौसम सर्द हो गयी. वहीं अगर आज के तापमान की बात करे तो, बिहार में आज दिन का तापमान 31 डिग्री रहा तो वहीं रात का तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना हैं.

Leave a Comment