vaibhav suryavanshi: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले बिहार के वर्षीय वैभव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखायेंगे दमखम

बिहार के वैभव सूर्यवंशी अब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. महज 13 साल के उम्र में इंडियन क्रिकेट टीम (Indian cricket team) में कदम रखकर इन्होने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. साथ हीं क्रिकेट दुनिया के कई बड़े दिग्गजों को टक्कर देने पहुँच गये हैं. वैभव का चयन अंडर 19 इंडियाऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए हुआ है. ये बिहार में समस्तीपुर के ताजपुर का रहने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने चार दिवसीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, तो उसमें वैभव का नाम भी शामिल रहा. आपको बता दें कि 21 सितम्बर से अंडर-19 की शुरुआत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी. इस मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी खेलते नज़र आने वाले हैं.

vaibhav suryavanshi

वैभव ने बिहार रणजी ट्रॉफी में महज 13 साल और 5 महीने की उम्र में डेब्यू किया है और रणजी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. पहले नंबर पर अलीमुद्दीन का नाम शामिल है, जिन्होंने 12 साल 2 महीने में डेब्यू किया था. दूसरे नंबर पर वैभव हैं. युवराज सिंह ने 15 साल और 57 दिन वहीँ सचिन तेंदुलकर ने 15 साल 232 दिन की उम्र में इंडियन क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. ऐसे में क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर देते हुए वैभव आगे बढ़ रहे हैं. वैभव ने इतनी कम उम्र में अपने नाम और भी कई रिकॉर्ड बना रखे हैं. इसमें सबसे पहला और सबसे चर्चित रिकॉर्ड है, एक साल में 49 सेंचुरी और 3 डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड. इन्होने पांच साल की उम्र से हीं क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. इनका जन्म 27 मार्च वर्ष 2011 को हुआ था.

वैभव अपने जिले के पटेल मैदान में प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी अचानक उन्हें शनिवार को खबर मिली कि उनका चयन इंडियन टीम के लिए हुआ है. खबर सुनते हीं इसके घर और आसपास के लोगों के बीच ख़ुशी का माहौल छा गया. वहां मौजूद सभी साथी खिलाड़ियों ने इस खुशखबरी के बाद जमकर जश्न मनाया. आपको बता दें कि ये बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जब ये सात साल के थे तो इनकी क्रिकेट में रूचि देख, इनके पिता ने इन्हें (vaibhav suryavanshi) क्रिकेट अकादमी जॉइन करवा दिया था. जब दस साल के वे हुए तब इनके पिता इन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट अकादमी लेकर गये और यहाँ वैभव को बड़ेबड़े मैच खेलने का मौका मिला. साथ हीं सीनियर मैच में रन बनाने भी इन्होने शुरू कर दिए.

vaibhav suryavanshi

वैभव के रिकॉर्ड्स:

इतनी कम उम्र में वैभव ने और किन क्रिकेट मैचों में अपना जलवा दिखाया है, अब हम आपको इसके बारे में बताते हैं. दरअसल अच्छा प्रदर्शन करते रहने के कारण इन्हें हेमन ट्रॉफी के लीग और सुपर लीग में जगह मिली, जहाँ इन्होने 670 रन बनाए थे. इसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक लगा कर इन्होने सभी को हैरान कर दिया था. इस बेहतरीन परफॉरमेंस के बाद इन्हें एक और मौका दिया गया. जिसके तहत इन्हें अक्टूबर 2023 में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट अंडर 19 में खेलने का मौका मिला. इसका आयोजन चंडीगढ़ में हुआ था. जहाँ इन्होने बिहार की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट में इन्होने 393 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल था. इसके अलावे एक हीं पारी में 48 चौके और 15 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड इन्होने अपने नाम किया है.

इस बार वैभव को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला है, जहाँ वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दमखम दिखाते नज़र आने वाले हैं. अब देखना है कि भारतीय टीम में वैभव का क्या प्रदर्शन रहता है.

ये भी पढ़ें: KL राहुल और संजीव गोयंका की मुलाकात में क्या हुई बात? जानिए LSG के नए कप्तान के लिए किन नए नामों की हो रही चर्चा

“विराट कोहली की जर्सी ने मचाई धूम, केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने जुटाए करोड़ों रुपये!”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *