लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसके बाद सभी पार्टियां फॉर्म में आ चुकी है. आपको बता दें कि बिहार में NDA ने अपने सभी सीटों की घोषणा कर दी है. सीटों की घोषणा होते ही कुछ पार्टियों के नेताओं के चेहरे खिल उठे तो वहीं कुछ नेताओं व उनके समर्थकों को उदासी मिली.
ताजा जानकारी के अनुसार वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट को बीजेपी की सीटिंग सीट मानी जा रही थी. लेकिन सीट बंटवारे के बाद यह सीट जदयू के खाते में चली गयी. जिसके बाद वर्तमान बीजेपी सांसद का टिकट लगभग तय माना जा रहा है.
इधर जदयू के खेमे में सीट जाने से सांसद समर्थकों में भारी रोष है. बता दें की लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय स्तर के कार्यकर्ता समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष भी सकेते में आ गए है.
वहीं इस सीट से बगहा विधायक व पूर्व पेट्रोलियम सचिव राघव शरण पांडेय भी अपनी दावेदारी ठोक रहे थे लेकिन अब उन्हें भी अपनी दावेदारी जताने के मौका नही मिल पायेगा. जिसके बाद बगहा के अनेक कार्यकर्ताओ ने भी सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नारा लगाया कि मोदी तुझसे बैर नही, आरएस पांडेय कोई गैर नही.