Board Exams Tips 2025: बोर्ड परीक्षा में करना है टॉप, तो इन टिप्स को ज़रूर करें फॉलो
2025 में होंगे बोर्ड एग्जाम
Board Exams Tips 2025: बोर्ड के इम्तिहान जल्द शुरू होने वाले हैं. सीबीएसई, यूपी, बिहार समेत ज़्यादातर राज्य के बोर्ड इम्तिहान हर वर्ष ही फरवरी महीने में होते हैं. बोर्ड के इम्तिहान से पहले 10वीं, 12वीं के प्रैक्टिकल एवं प्री–बोर्ड परीक्षाएं होंगी. 2025 की बोर्ड परीक्षा में सैंकड़ों विद्यार्थी शरीक होंगे. हालांकि, किसी भी परीक्षा में शामिल तो बहुत सारे विद्यार्थी होते हैं, मगर उनमें से अच्छे रिजल्ट बस कुछ विद्यार्थी के ही आ पाते हैं. 2025 में होने वाले बोर्ड परीक्षा में बेस्ट रिजल्ट लाने के लिए विद्यार्थियों को अभी से ही मेहनत और लगन से पढ़ाई शुरू कर देनी चाहिए. पढ़ाई की शुरुआत के लिए सभी विद्यार्थियों को एक अलग स्ट्रेटेजी बनाने की आवश्यकता है और साथ में कुछ ज़रूरी टिप्स को भी फॉलो करने की. इन्हीं टिप्स के बदौलत विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में अच्छे रिजल्ट लेकर अपने माता–पिता का नाम रोशन कर सकते हैं. पढ़ाई के साथ–साथ यह भी ज़रूरी है कि विद्यार्थी का मन कितना एकाग्रचित होकर पढ़ाई में ध्यान लगा सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि कुछ महत्वपूर्ण बातों पर विशेष कर ध्यान दिया जाए.
इन टिप्स को करें फॉलो
किसी भी परीक्षा में सफ़ल होने के लिए सबसे ज़रूरी है टाइम मैनेजमेंट. यदि कोई विद्यार्थी समय का सही सदुपयोग करते हुए सभी विषयों पर मन लगाकर पढ़ाई करता है तो उसे अच्छे अंक प्राप्त होंगे. विद्यार्थी खेल–कूद व मोबाइल से ध्यान हटाकर अपना समय पढ़ाई में व्यतित करे तो वह अवश्य सफ़ल होगा. वैसे परीक्षार्थी जो हमेशा टॉप करते हैं, उनके लिए ज़रूरी है कि वें अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उसे पूरा करने के लिए जी–जान से मेहनत करें. इसके लिए कोशिश में किसी तरह की कोताही ना करें. विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में बेस्ट रिजल्ट लाने के लिए अच्छे स्टडी मटेरियल से पढ़ाई करनी चाहिए. इसलिए परीक्षार्थी ऐसे किताब और नोट्स को चुने जो बेहतरीन क्वालिटी के हो. टॉपर विद्यार्थियों को नियमित रूप से हर विषय पर ध्यान देना चाहिए. इसके लिए बीते कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस करनी चाहिए.
कॉन्फिडेंस ना होने दें लो
टॉपर विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान अपनी तैयारी की समीक्षा भी करते रहना चाहिए. इससे पता चलता है कि परीक्षार्थी की तैयारी कितनी हो चुकी है. साथ में, उन्हें अपनी कमज़ोरियों का आकलन भी करते रहना चाहिए. अपनी स्टडी मटेरियल जैसे किताब या नोट्स को एक जगह संगठित करके रखना चाहिए ताकि पढ़ाई के दौरान किसी भी किताबों को आसानी से ढूंढ लिया जा सके. किताबों को ढूंढनें में ज़्यादा वक़्त ना जाया हो जाए. विद्यार्थियों के लिए ज़रूरी है तैयारियों के बीच हमेशा मोटिवेटेड रहना. चूंकि, कई परीक्षार्थी लक्ष्य तो बना लेते हैं, लेकिन उसे हासिल करने में नाकाम हो जाते हैं. ऐसे में बेहद ज़रूरी है कि परीक्षार्थी अपने गुरु व माता–पिता की बातों को सुनें और उस पर अमल करें. अपने कॉन्फिडेंस को डगमगाने ना दें. अपने आप पर और अपनी कोशिशों पर पूर्ण विश्वास रखें. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा में सफ़ल होने के लिए परीक्षार्थी माइंड मैपिंग व चार्ट बना सकते हैं. कोई ऑनलाइन कोर्स और वीडियो लेक्चर देख सकते हैं. ग्रुप स्टडीज भी एक बेहतर विकल्प है. साथ ही, अपने कमज़ोर विषय और बिन्दुओं पर ज़्यादा ध्यान दे सकते हैं.